अमानक चावल की अनलो‍डिंग पर परिवहन कर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूलने के निर्देश : सतना के अफसरों और राइस मिलों को नोटिस ▪️खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर हुई कार्यवाही

अमानक चावल की अनलो‍डिंग पर परिवहन कर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूलने के निर्देश : सतना के अफसरों और राइस मिलों को नोटिस

▪️खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर हुई कार्यवाही



तीनबत्ती न्यूज : 22 जुलाई ,2024

सागर । खाद्य  नागरिक  आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर शिवपुरी जिले में अमानक चावल की अनलोडिंग पर वर्षा से प्रभावित 913 बोरे चावल की लागत 18 लाख 71 हजार रूपये की वसूली संबंधित परिवहन कर्ता से करने के निर्देश दिये गये हैं।
 नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्री पी.एन. यादव ने जानकरी दी है कि शिवपुरी जिले के गोदामों में पाये गये 4 स्टेक बीआरएन चावल एवं सतना जिले में 6 स्टेक बीआरएल चावल बदलकर मानक चावल जमा करने हेतु सतना जिले के 5 मिलर्स मेगनेश राईस मिल, सक्षम राईस मिल, शिवशक्ति राईस मिल, लाल कन्हैया राईस मिल एवं कृष्णा राईस मिल को नोटिस जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़ेSagar : पशु प्रजनन केंद्र रतौना में मिली कमियां : पशु पालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने जताई नाराजगी

शिवपुरी एवं सतना जिले में जमा चावल के बोरों में टैग / स्टेंसिल लगे न होने, पुराने बारदानो में डेमेज, डिस्कलर एवं अधिक ब्रोकन वाले जमा चावल में संबंधित 12 मिलर्स मेगनेश राईस मिल, अनाज भंडार राईस मिल, कमलादेवी राईस मिल, हाईटेक राईस मिल, नमन राईस मिल, एम.के.वी. राईस मिल, सक्षम राईस मिल, लाल कन्हैया राईस मिल, शिवशिक्त राईस मिल, जय कामतानाथ राईस मिल, कुबेर फूड राईस मिल एवं ओशियन राईस मिल को नोटिस जारी किया गया है। बीआरएल चावल जमा कराये जाने के संबंध में सर्वेयर एजेंसी मेसर्स ब्यूरो बेरीटास प्रायवेट लिमिटेड मुंबई को भी नोटिस जारी किया गया है।


सतना जिले के जिला प्रबंधक श्री पंकज बोरसे एवं कॉर्पाेरेशन के 2 केंद्र प्रभारी श्री सुनिल गर्ग एवं श्री जी.एल. गुप्ता को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पाेरेशन के संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं भविष्य में चावल भंडारण के लिये उपयुक्त गोदामों में ही चावल जमा कराये जाने हेतु प्रबंध संचालक, म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पाेरेशन को पत्र लिखा गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive