Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : 



तीनबत्ती न्यूज : 13 जून,2024

सागर : केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से संबद्ध योगासन भारत( Yogasana Bharat) ने प्रसिद्ध योगाचार्य श्री विष्णु आर्य (Yogaacharya Vishnu Arya ) को योग के क्षेत्र में प्रचार प्रसार और  नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किए गए कार्यों को लेकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। यह अवार्ड पिछले साल गोवा (Goa) में आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेल महोत्सव के दौरान दिया जाना था। लेकिन योगाचार्य विष्णु आर्य अपरिहार्य कारणों के चलते गोवा नही जा सके थे। पिछले दिनो योगासन भारत ने यह अवार्ड डाक के जरिए योगनिकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान  सागर  में आग्रह के साथ भेजा। 



योगाचार्य विष्णु आर्य पिछले 60 वर्षो से योग के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे है। उनको अनेक प्रदेश औरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है।  मध्यप्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग के क्षेत्र में दिए जाने वाले राम जी महाजन पुरस्कार से सम्मानीत योगाचार्य विष्णु आर्य को मध्यप्रदेश सरकार के योग के क्षेत्र में दिए जाने वाले स्वामी विवेकानंद सम्मान के लिए भी चयनित किया गया है। 


राज्य सरकार के योग आयोग के सागर के जिला अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में सागर की अनेक संस्थाओं में  इन दिनों 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारिया की जा रही है। इसके साथ ही योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में नियमित योगाभ्यास और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। 

योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा है कि  हमारा उद्देश्य  हमारी गौरवशाली परंपरा योग विज्ञान को जन जन तक पहुंचाना है।  हमारे शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक सभी तरह की उन्नति का मार्ग योग विज्ञान में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को शुरुआत कराकर इसे पुनरस्थापित  करने का काम किया है।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें