Satna News : पुलिस वाहन टकराया पेड़ से : आरक्षक की मौत ,सब इंस्पेक्टर और हवलदार सहित तीन घायल
तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024
सतना : मध्यप्रदेश के सतना-नागौद रोड पर सतना पुलिस का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई। जबकि सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और एक आरोपी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दो पुलिस कर्मियों को सतना से रीवा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम नागौद-सतना मार्ग पर सोहावल मोड़ के पास सतना की नागौद थाना पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में नागौद थाना की पोड़ी पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई। जबकि चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरुण त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल पंकज मिश्रा तथा आरोपी सूर्य प्रताप को गंभीर चोटें आई हैं।
आरोपी को कोर्ट लेकर जा रहा था वाहन
बताया जाता है कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी सूर्य प्रताप पुलिस के हाथ लगा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के लिए पोड़ी चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी स्टाफ के साथ सतना आ रहे थे। गाड़ी आरक्षक क्रांति मिश्रा ही चला रहे थे। शाम लगभग 5 बजे सोहावल मोड़-चकबन्दी स्थित गंगा यमुना पैलेस के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायल पुलिस कर्मियों का हाल जानने एसपी आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी विदिता डागर, सीएसपी महेंद्र सिंह समेत कई थानों के टीआई भी अस्पताल पहुंच गए।
प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा को बिरला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उसे तथा सतना जिला अस्पताल से सब इंस्पेक्टर अरुण तथा आरक्षक क्रांति को भी रीवा रेफर कर दिया गया। लेकिन रीवा के संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचते ही आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई। बताया जाता है कि आरक्षक क्रांति मिश्रा सेवानिवृत्त फौजी थे। सेना से रिटायर होने के बाद वे पुलिस में भर्ती हुए थे। आरक्षक की मौत की खबर मिलते ही आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार भी मेडिकल कालेज रीवा पहुंच गए।
______
_____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें