Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गया

Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गया


तीनबत्ती न्यूज: 29 जून, 2024

सागर :  डेढ़ साल पहले सागर के एक अनाज व्यापारी ने  एक ट्रक सोयाबीन सागर से बैतूल भेजा था। लेकिन वह नही पहुंचा। बीच में ही ट्रक चालक लेकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को तलाश लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है और सोयाबीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी इंदौर के राऊ में रह रहा था।

13 लाख का सोयाबीन भेजा था ट्रक से

पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई 2023 को फरियादी सचिन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र 42 साल नि० विद्यासागर नगर कालोनी भाग्योदय अस्पताल के पास सागर ने एक शिकायती आवेदन दिया।  जिसमे बताया कि इस 15 नंवबर 22 को मैंने मसर्स आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीबन 1393715 रूपए का लोड करवाकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था । जो मैंने 20.11.2022 को पता किया ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 का चालक मेरा उपरोक्त सोयाबीन वहां लेकर नहीं पहुंचा एवं चालक का मोबाईल नंबर 7828173498, 8962941840 पर सपंर्क किया जो बंद बता रहा था।  मैंने व ट्रांसपोटर डालचंद्र साहू ने उपरोक्त चालक का नंबर कई बार लगाया जो बंद बताता है मैंने व ट्रांसप्रोटर डालचंद्र साहू ने आसपास व कई जगह उपरोक्त ट्रक व चालक का पता किया जो कोई जानकारी नहीं मिली। ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 के चालक द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की है। जो मैं अभी तक उपरोक्त ट्रक व चालक का पता तलाश करता रहा जिसकी कोई जानकारी नही मिली जो आवेदन के मजमून पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406 भादवि का पाये जाने पर अपराध क 655/2023 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प : मंत्री गोविंद राजपूत

इंदौर में मिला आरोपी 

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से तलाश पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये।  आरोपी राजू पिता ललिता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल नि0 5/40 श्रमिक कालौनी थाना राउ जिला इन्दौर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।  आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक क एमपी 41 एचए 0838 को जप्त किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर सोयाबीन कहा रखा  या बेचा गया है पता किया जा रहा है।

सराहनीय कार्य करने वालो में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उनि लखन डाबर प्रआर  जानकी रमण मिश्रा  प्रआर अमर तिवारी . प्रआर सौरभ रैकवार   आर  पवन कुमार आर सत्येन्द्र सिंह शामिल है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive