Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : पुराने बस स्टैंड रहेंगे यथावत : हाईकोर्ट से मिला स्टे

Sagar : पुराने बस स्टैंड रहेंगे यथावत : हाईकोर्ट से मिला स्टे 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर : सागर के मुख्य बस स्टेंड को बंद कर नए बस स्टेंड से बसों के संचालन किए जाने के मामले में बस आपरेटर को जबलपुर हाई कोर्ट से स्टे मिला है। इस आदेश के बाद पुरानी स्थिति में बसों का संचालन हो सकता है। कल बुधवार को मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर दीपक आर्य और बस संचालकों के बीच हड़ताल खत्म हुई थी और नए रूट में थोड़े बदलाव के बाद आरटीओ स्थित नए बस स्टेंड से बसों के संचालन करने का निर्णय लिया गया था। 

Sagar News : पेट्रोल पंपों की हड़ताल स्थगित : तीन दिन का समय दिया ▪️पंप संचालकों और प्रशासन की हुई बैठक

हाई कोर्ट से स्टे मिला


कलेक्टर सागर द्वारा पुराने बस स्टैंड को बंद कर नए बस स्टैंड से बसों के संचालन संबंधी दिए गए आदेश पर दिनांक 10 5.24 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन दिया गया है।  कलेक्टर द्वारा दिनांक 10 5.2024 को एक आदेश पारित किया गया जिस पर उन्होंने सागर के वर्तमान बस स्टैंड हरि सिंह गौर बस स्टैंड एवं प्राइवेट बस स्टैंड से बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए सागर शहर से दूर नए बस स्टैंड से बसों का संचालन चालू करने संबंधी आदेश दिए गए थे। स्टे आने के बाद बस संचालकों ने खुशियां जताई है।

यह भी पढ़े : बसों की हड़ताल खत्म : नए स्टेंड से बसों का होगा संचालन , लेकिन सिविल लाइन रूट से निकलेंगी : मंत्री गोविंद राजपूत

उक्त आदेश को बस संचालक विमल सिंह ठाकुर एवं अनुपम भट्ट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका क्रमांक WP 16557/20240 मे चुनौती दी । जिसमें आज दिनांक 20 6 2024 को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। जिसमे याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ब्रजेश दुबे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को बताया की कलेक्टर द्वारा पारित आदेश पूर्णता क्षेत्र अधिकार के विरुद्ध है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 96 एवं मध्य प्रदेश मोटर यान नियम के नियम 204 के विरुद्ध है ,बसों  का संचालन केवल नोटीफाइड बस स्टैंड से ही किया जा सकता है तथा इस संबंध में आदेश पारित करने का अधिकार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को है ना कि कलेक्टर को । अधिवक्ता श्री बृजेश दुबे ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष यह भी तर्क दिया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी इस संबंध में निर्णय दिए हैं कि नोटिफिकेशन के बिना बस स्टैंड का निर्धारण नहीं हो सकता है।  माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायाधिपति श्री डी  के पालीवाल की एकल पीठ द्वारा प्रकरण में अनावेदक गणों को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर द्वारा बस स्टैंड के संबंध में पारित किए गए आदेश दिनांक 10/ 5/2024 पर अगली सुनवाई तक स्थगन दिया गया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com