Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म

Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म

तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024

सागर : नए बस रूट को लेकर  बस संचालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। आज दूसरे दिन बसों के पहिए थमे रहे। नए रूट के चलाते यात्रियों की बढ़ती परेशानियों के कारण जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद अनेक संगठनों ने भी बस संचालकों के पक्ष में समर्थन दिया है। कल गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया है। दूसरी तरफ प्रशासन तालाब किनारे स्थित बस स्टेंड में जेसीबी चलाई और प्लेटफार्मो को तोड़ा गया। उधर प्रशासन ने हड़ताल के चलते बसों की वेकल्पिक व्यवस्था भी की। लेकिन सवारियां कम ही पहुंची। सागर जिले में बस संचालकों की हड़ताल का असर आसपास से लगे जिलों में भी देखने मिला। इन जिलों से बसे कम ही आई। हड़ताल को लेकर प्रशासन और बस संचालकों के बीच चर्चा भी चल रही है। कलेक्टर दीपक आर्य ने हड़ताल  को अनुचित बताते हुए इसे वापिस लेने की  अपील भी की है।

था भी पढ़े : Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन


हड़ताल के समर्थन में जिला ओषधि विजेता संघ


स स्टेंड की लेकर  व्यापारी संगठन भी नाराज दिख रहे है। आज जिला ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन आर सचिव अनिल जैन ने एक पत्र बस मालिको की हड़ताल के समर्थन में जारी किया है।  पत्र में  मांग करते हुए लिखा कि नए बस स्टेंड की जगह पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन किया जाए ताकि आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके। आज दूसरे दी। प्राईवेट बस स्टेंड पर जिला बस ऑपरेटर संघ विरोध स्वरूप धरने पर बैठा रहा और अपनी मांगे दुहराए। बस संचालकों के मुताबिक  पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन हो।धरने पर बैठने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित  अनेक लोग शामिल है। 

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

पुराने बस स्टेंड में चली जेसीबी

बस संचालकों की हड़ताल और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की आपत्ति और बैठकर समस्या का हल करने के सुझाव के बीच पुराने बस स्टेंड में प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाई। प्रशासन ने बस के प्लेटफार्म को तोड़ा। कुछ देर तक तुड़ाई चलती रही फिर प्रशासन चला गया।  बस स्टेंड की कुर्सी फर्नीचर आदि पहले ही हटा दिए गए थे। 


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें