Sagar : बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: पुराने बस स्टेंड के तोड़े प्लेटफार्म
तीनबत्ती न्यूज : 14 जून, 2024
सागर : नए बस रूट को लेकर बस संचालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। आज दूसरे दिन बसों के पहिए थमे रहे। नए रूट के चलाते यात्रियों की बढ़ती परेशानियों के कारण जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद अनेक संगठनों ने भी बस संचालकों के पक्ष में समर्थन दिया है। कल गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया है। दूसरी तरफ प्रशासन तालाब किनारे स्थित बस स्टेंड में जेसीबी चलाई और प्लेटफार्मो को तोड़ा गया। उधर प्रशासन ने हड़ताल के चलते बसों की वेकल्पिक व्यवस्था भी की। लेकिन सवारियां कम ही पहुंची। सागर जिले में बस संचालकों की हड़ताल का असर आसपास से लगे जिलों में भी देखने मिला। इन जिलों से बसे कम ही आई। हड़ताल को लेकर प्रशासन और बस संचालकों के बीच चर्चा भी चल रही है। कलेक्टर दीपक आर्य ने हड़ताल को अनुचित बताते हुए इसे वापिस लेने की अपील भी की है।
हड़ताल के समर्थन में जिला ओषधि विजेता संघ
बस स्टेंड की लेकर व्यापारी संगठन भी नाराज दिख रहे है। आज जिला ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक जैन आर सचिव अनिल जैन ने एक पत्र बस मालिको की हड़ताल के समर्थन में जारी किया है। पत्र में मांग करते हुए लिखा कि नए बस स्टेंड की जगह पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन किया जाए ताकि आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके। आज दूसरे दी। प्राईवेट बस स्टेंड पर जिला बस ऑपरेटर संघ विरोध स्वरूप धरने पर बैठा रहा और अपनी मांगे दुहराए। बस संचालकों के मुताबिक पुराने बस स्टेंड से ही बसों का संचालन हो।धरने पर बैठने वालो में बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव अतुल दुबे, सरंक्षक जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी ,मनीष दुबे , राजेश पांडे ,संतोष जैन, रूप नारायण पांडे सहित अनेक लोग शामिल है।
पुराने बस स्टेंड में चली जेसीबी
बस संचालकों की हड़ताल और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की आपत्ति और बैठकर समस्या का हल करने के सुझाव के बीच पुराने बस स्टेंड में प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाई। प्रशासन ने बस के प्लेटफार्म को तोड़ा। कुछ देर तक तुड़ाई चलती रही फिर प्रशासन चला गया। बस स्टेंड की कुर्सी फर्नीचर आदि पहले ही हटा दिए गए थे।
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें