Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : दो बाइक का अलग अलग एक्सीडेंट : एक ही परिवार के चार घायल ▪️रानगिर से दर्शन करके लौट रहे थे भाई–बहिन

Sagar News : दो बाइक का अलग अलग एक्सीडेंट : एक ही परिवार के चार घायल 

▪️रानगिर से दर्शन करके लौट रहे थे भाई–बहिन


तीनबत्ती न्यूज : 20 जून ,2024

सागर : सागर -बीना मार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। ,दोनों एक्सीडेंट एक ही परिवार के दो भाई बहनों का हुआ है। चारो भाई बहिन दो बाइक से रानगिर दर्शन करने गए थे। लोटते समय दोनो बाइक हादसे का शिकार हुई। जिसमे सभी घायल हों गए।


जानकारी के अनुसार नेहा विश्वकर्मा और निशा विश्वकर्मा अपने मायके खुरई आई हुई थी। आज गुरुवार दो भाई शुभम और प्रमोद के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल पर रानगिर माँ हरसिद्धि  देवी के दर्शन करने के लिए गई थी। वही रानगिर से लौटते वक्त दोनों मोटरसाइकिल  दो किलोमीटर के अंतराल से चल रही थी । इसी बीच किशनपुरा बाईपास पर शुभम विश्वकर्मा के साथ उनकी बहन नेहा विश्वकर्मा बैठी थी उनकी मोटरसाइकिल अनबैलेंस होकर गिर गई जिससे दोनों भाई बहनों को मामूली छोटे आई,।

SAGAR Accident News: भीषण सड़क हादसा ; कार और दो बाइक की टक्कर : 4 की मौत, एक घायल : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

इसी बीच प्रमोद दो किलोमीटर आगे चल रहा था उसकी मोटरसाइकिल सेमरा पुल के पास पेड़ से जा टकराई । जिसमें प्रमोद को सिर में गंभीर चोट आई जबकि उनकी बहन निशा के पैर में फैक्चर है वही 8 वर्षीय बालक सकुशल है।सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट मनोज राय और ईएमटी उमेश अहिरवार ने घायलों का प्राथमिक उपचार देते हुए बी एम सी सागर  लेकर पहुंचे। जिनका इलाज किया जा रहा है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive