Sagar News : बाल श्रम निषेध अभियान : मेडिकल स्टोर्स, होटल, सर्विस सेंटरों पर हुई कार्यवाई

Sagar News : बाल श्रम निषेध अभियान : मेडिकल स्टोर्स, होटल, सर्विस सेंटरों पर हुई कार्यवाई



तीनबत्ती न्यूज : 11 जून,2024
सागर : कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में 30 जून तक बाल श्रम निषेध हेतु चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत आज श्रम विभाग सागर के श्रम निरीक्षक, एन जी ओ स- कृषक सहयोग संस्थान  अनिल रैकवार, आवास संस्था सागर से श्रीमती मालती पटेल , युवा विकास मंडल से जिला समन्वयक श्री अशोक सूर्या , श्री  राहुल राजे के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम नियोजित नहीं किये जाने के संबंध में दुकानों ,संस्थानों के नियोजकों को जनजागरण के माध्यम में सचेत किया गया व बाल श्रम अधिनियम के दंडनीय प्रावधानों से अवगत कराया गया।


इन पर हुई कार्यवायी

अधिनियम का उल्लंघन कर किशोर श्रमिक नियोजित करने पर संस्थान कार्तिकेय डोसा सेंटर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास पुराना बस स्टेंड सागर , शिव शक्ति सर्विसेस अटल पार्क के पास मेडिकल कॉलेज रोड सागर, जैन किराना एवम बेकरी मेडिकल कॉलेज रोड सागर ,मा सर्विसेस सेंटर एंड ऑटो पार्ट्स मेडिकल कॉलेज रोड सागर पर अधिनियम अनुसार कार्यवाही की गयी तथा आशीर्वाद मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर,


 साहू मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर, मनीष मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर ,रितु मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर में अधिनियम की अन्य धाराओ के  अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। उपस्थित आम जनों को भी बच्चों से कार्य ना करवाने तथा उन्हें 18 वर्ष तक स्कूल भेजने के संबंध में जनजागृत किया गया।


____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें