Sagar News: बिजली संकट : एक फीडर पर दूसरे का भी लोड, मोतीनगर फीडर के लिए रेलवे से मांगी अनुमति : शैलेंद्र जैन, विधायक
तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024
सागर: भीषण गर्मी में बिजली मेंटेंनेस, कभी शिफ्टिंग और डीपी से लेकर खम्बो तक में आग लगने और विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते लोग अघोषित कटौती से परेशान है। दिन हो या रात घंटो शहर के कई इलाको में रोजाना बिजली गुल रहती है। शहरवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस मामले में सागर और जबलपुर के बिजली कंपनी अधिकारियों से चर्चा की है। अधिकारियों ने बताया कि एक फीडर पर एक अन्य फीडर का भी लोड होने की वजह से एक विशेष क्षेत्र की बिजली बार-बार गुल हो रही है। इसी समस्या के निदान को लेकर कार्रवाई लगातार जारी है।
धर्मश्री फीडर पर दोहरा लोड
शहर के धर्मश्री स्थित 11 केवी वाले फीडर पर अभी मोतीनगर फीडर का लोड चल रहा है। मोतीनगर फीडर को रेलवे की तीसरी लाइन के निर्माण के दौरान धर्मश्री फीडर से जोड़ा गया था। इसके कारण करीब 5 से अधिक वार्डों में बिजली के गुल होने की लगातार शिकायत आ रही हैं। इस मामले में जब विधायक जैन ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि भूतेश्वर रेलवे क्रॉसिंग मोतीनगर पर 11केवी फीडर स्थापित है। जिसको वापस जोड़ा जाना है। बिजली कंपनी ने सर्वे भी कर लिया है। रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बिजली लाइन ले जाने का प्रस्ताव रखा है। जिसकी अनुमति पश्चिम मध्य रेलवे मंडल जबलपुर से मांगी गई है। अनुमति मिलते ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मामले में विधायक जैन ने रेलवे के स्थानीय और जबलपुर मंडल के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अविलंब अनुमति देने की बात रखी। ताकि क्षेत्रवासियों के लिए निर्बाधित बिजली मिल सके। संभावना है कि इसी महीने तक भूतेश्वर रेलवे क्रॉसिंग फीडर को वापस जोड़ दिया जाएगा।
रात में अतिरिक्त मेंटनेस टीमें मौजूद रहे, ताकि खराबी आने पर सप्लाई जल्द हो सके बहाल
विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों को कहा है कि वे शहर में बगैर किसी समस्या की बिजली सप्लाई करें। रात के समय अतिरिक्त मेंटनेस टीमें मौजूद रहे। ताकि बिजली गुल होने पर सप्लाई जल्द बहाल हो सके। वहीं जिन इलाकों में मानसून पूर्व मेंटेनेंस किया जाना है, वहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को बिजली बंद करने की सूचना पूर्व में ही लोगों को मिल सके।
______
_____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें