Sagar News : टाटा कंपनी का काम ठीक नही : खुदी हुई सड़कों से जनता परेशान
▪️नगरीय प्रशासन मंत्री को MLA शेलेंद्र जैन ने बताए सागर के हालात
सागर.शहर में 24 घंटे 7 दिन पानी सप्लाई को लेकर चल रहे टाटा के वाटर प्रोजेक्ट में काफी लेटलतीफी की जा रही है। इससे शहर की जनता परेशान है। एक ओर लाइन बिछाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है तो जहां लाइन बिछा दी गई है, वहां का रिनोवेशन (खोदने के बाद पक्की सड़क का निर्माण) नहीं किया जा रहा। जिसकी वजह से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खुदी हुई सड़कों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। जबकि मानसून काफी करीब है, बारिश में इन खुदी हुई सड़कों पर आम जनता का पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। यह बात विधायक शैलेंद्र जैन ने नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भोपाल में मुलाकात करते हुए कही। मंत्री विजयवर्गीय आश्वासन दिया है कि जल्दी इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
गुरुवार को भोपाल प्रवास के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करते हुए सागर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही है शहर की आंतरिक सड़कों और झील प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति के साथ अन्य प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की। विधायक जैन ने मंत्री विजयवर्गीय को आने का न्यौता भी दिया। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे जल्दी सागर आएंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए समीक्षा करेंगे।
छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
.....
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें