Sagar : जिला चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए विशेष कैंप 16 जुलाई को : MLA शैलेंद्र जैन देखी व्यवस्थाएं
तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई,2024
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएमएचओ डॉ ममता टिमोरी,सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत,पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरुण सराफ के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को विधायक जैन द्वारा बंसल हॉस्पिटल के सहयोग से गंभीर बीमारियो जैसे हृदय रोग,न्यूरोलॉजी,नेफ्रोलॉजी,यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियो के लिए जिनके चिकित्सक जिला चिकित्सालय एवम बीएमसी में उपलब्ध नहीं है , उनके उपचार हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कैंप में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डा मधुर जैन ,नेफ्रोलॉजिस्ट डा विकास गुप्ता,यूरोलॉजिस्ट डा रोहित नामदेव अपनी सेवाए देंगे।इस शिविर में हृदय रोगियों की इको की जांच समेत सभी तरह के पैथालॉजी परीक्षण, सीटी स्कैन, एक्स रे,सोनोग्राफी, ईसीजी की जाएगी और मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने चिकित्सालय परिसर में बीच में खाली पड़े मैदान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,उन्होंने परिसर में निर्मित डा धगट स्मृति उद्यान के मेंटेनेंस की भी जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने आईसीयू का भी निरीक्षण किया।सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत ने विधायक जैन को बताया की जिला चिकित्सालय में मरीज अपने घर से ऑनलाइन अपॉइंट मेंट लेकर सीधे डॉक्टर को दिखा सकता है ।इसके अलावा मरीजों को पर्ची बनवाने के पश्चात टोकन नंबर दिया जाता है और उसका स्टेटस डिजिटल लगी हुई स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है।उन्होंने परिसर में निर्मित पार्क को भी मेंटेन रखने के लिए चर्चा की।इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान भी किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक जैन ने अस्पताल प्रबंधन से जिला चिकित्सालय के लिए संसाधन की भी जानकारी ली,परिसर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से डेवलप करने के लिए चर्चा की।इस अवसर पर आरएमओ डा अभिषेक ठाकुर,अंकुर श्रीवास्तव, डा अंकित जैन,विनय मिश्रा सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें