Narsinghpur Road Accident : स्कूटी को मारी ट्रक ने टक्कर: दो लड़कियों की मौत,एक घायल : बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही थी

Narsinghpur  Road Accident : स्कूटी को मारी ट्रक ने टक्कर: दो लड़कियों की मौत,एक घायल : बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही थी


तीनबत्ती न्यूज : 09 जून, 2024

नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के करेली की तीन नाबालिग लड़कियां बागेश्वर धाम के आचार्यधीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट समय उनकी स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे दो की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई। जिसका इलाज किया जा रहा है। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

करेली की तीन लड़कियां शनिवार की शाम को नवलपुर में कथा सुनने गईं थीं। कथा स्थल से दादा महाराज होते हुए टोनघाट की और निकल गईं। इसके बाद टोनघाट का रास्ता भूलने के बाद तीनों लकड़ियां स्कूटी से वापस लौट रहीं थीं, तभी बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच में नहर के पास एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 2 किशोरियों की मौत हो गई। जिसमे  निकिता साहू पिता संतोष साहू (14) राजेंद्र वार्ड करेली, निकिता ठाकुर पिता बल्लू ठाकुर (14) निवासी करेली की मौके पर ही मौत हो गई है, इनके साथ सिमरम ठाकुर थीं जो गाड़ी चला रही थीं उसे मामूली चोट आई हैं।

MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार

ठेमी थाना के एसआई सियाराम परिहार ने बताया कि करेली निवासी सिमरन ठाकुर निकिता ठाकुर और निकिता साहू उर्फ डाली यह तीनों अपनी परिचित सहेली स्नेहा विश्वकर्मा और उसके पति दीपक विश्वकर्मा के साथ टोन घाट की ओर से लौट रहे थे। दीपक और स्नेह अपनी अलग मोटरसाइकिल से थे।डॉली निकिता और सिमरन उनकी एक्टिवा स्कूटी से थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक UP70ET1455) के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाया और एक्टिवा में टक्कर मार दी।ए क्टिवा सवार निकिता साहू (डाली) और निकिता ठाकुर की मौत हो गई। वहीं सिमरन ठाकुर को मामूली चोटे आईं हैं। ट्रक को चालक साहूत पकड़ लिया गया है। मृत हुईं दो लड़कियों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive