तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2024
सिंगरौली : लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सिंगरौली जिले की एक संकुल स्कूल के क्लर्क को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने एक शिक्षक का एरियर्स निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
Sagar : शराबी शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में नशे ले लेट गया बच्चों के बीच
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटवा जिला सिंगरौली ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि वेतन का एरियर्स निकालने के लिए संकुल विद्यालय जयंत जिला सिंगरौली के क्लर्क अशोक पांडे द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है । जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को की गयी थी इसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई । शिकायत की जांच उपरांत लोकायुक्त टीम ने आज ट्रेप कार्यवाई की। लोकायुक्त पुलिस ने आज आरोपी को अशोक पांडे को 2500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया.
MP: व्यावसायिक प्रशिक्षक आत्मसम्मान आंदोलन : मांगो को लेकर दिया धरना
ट्रेपकर्ता अधिकारी
लोकायुक्त टीम में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री जियाउल हक निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें