MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार
तीनबत्ती न्यूज : 08 जून ,2024
भोपाल :मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री के ओएसडी रहे अपर कलेक्टर ने भोपाल के हबीबगंज थाने में रीवा की रहने वाली एक महिला के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपए की अड़ीबाजी करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी महिला ने रीवा में भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे हैं। वहां भी उसके खिलाफ इस तरह के केस दर्ज हैं। फरियादी अपर कलेक्टर हैं और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी भी रहे हैं। डॉ. मोहन यादव सरकार में भी वे जल संसाधन मंत्री के ओएसडी का कार्य संभाल रहे हैं, वे पीएचई लेकिन अभी तक सामान्य प्रशासन से इस संबंध में अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है। ब्लैकमेलिंग की यह घटना मंत्री के ओएसडी रहते ही हुई है।
NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
हबीबगंज पुलिस ने बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री में पदस्थ अवर सचिव जीवन लाल रजक ओएसडी का कामकाम के सिलसिले में नेता त्रिपाठी नाम की एक महिला से परिचय हुआ था। वह मंत्री के बंगले पर काम कराने के लिए आती रहती थी। बीती रात्रि में रजक ने हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि महिला अपने काम मंत्री से जल्द से जल्द करवाने का दबाव डालती थी। ओएसीडी ने जब उसकी बात को नहीं माना तो उसने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते 2 करोड़ रुपए की अड़ी डाल दी। उसकी हरकतों से परेशान ओएसडी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत में जल संसाधन मंत्री के ओएसडी ने पुलिस को बताया कि रीवा की रहने वाली नेहा त्रिपाठी नाम की महिला का काम के सिलसिले में मंत्री के बंगले पर आना-जाना था। वह अलग-अलग लोगों के अलग-अलग तरह के काम लेकर आती थी तथा स्टॉफ पर उसका काम करने का दबाव डालती थी। जबकि स्टॉफ का काम कहना था कि जो काम किया जा सकता है उसे ही किया जाएगा। इसके बाद वह ओएसडी पर भी काम करवाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। उसके काम में जब देरी हुई तो उसने ओएसडी को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की अड़ी डाल दी। वह कई दिनों से ओएसडी को धमका रही थी। परेशान होकर ओएसडी ने बीती रात हबीबगंज थाने पहुंचे तथा उन्होंने शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ धारा 389 के तहत अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज किया तथा उसे गिर तार कर लिया है।
महिला करा चुकी है 32 लोगो पर मामले दर्ज
हबीबगंज थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि आरोपी महिला रीवा की रहने वाली है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई वे रीवा में भी कई लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी ही है। उसके खिलाफ वहां प्रकरण दर्ज हुए है। कुछ लोगों ने अदालत में प्राइवेट इस्तासा लगाकर की भी उसकी शिकायत की थी। रीवा में 32 लोगो के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज कराए थे। कोर्ट ने सभी मामलों को एक साथ खत्मा किया था।
छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने
____
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें