MP : कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं का रिजल्ट 28 जून को

MP : कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं का रिजल्ट 28 जून को  

तीनबत्ती न्यूज : 27 जून, 2024

भोपाल :  स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली गई कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार, 28 जून 2024 को घोषित किया जायेगा।राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा परीक्षा परिणाम 28 जून को अपरान्‍ह 4 बजे परीक्षा पोर्टल पर जारी किया जायेगा। इसके बाद विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्‍त परिणामों को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेब पोर्टल 

www.rskmp.in/boardexam/result24/studentresult.aspx

पर अपना रोल नम्‍बर प्रवि‍ष्‍ठ कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्‍था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे। 

पॉचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 3 से 8 जून के दौरान किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हज़ार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे, जहां 28 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्ठि पोर्टल पर दर्ज की गई है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive