Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 13 जून ,2024

जबलपुर :  मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा में अवैध रेत भंडारण से उत्खनन के दौरान खदान धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत के मामले मे  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने अवैध उत्खनन के मामले में सिहोरा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, मोनू भदौरिया व चिंटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

रेत खदान में दबने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

इसी पांच जून को  जबलपुर जिले के गोसलपुर थानातंर्गत ग्राम कटरा रमखिरिया में अवैध रेत का पहाड़ धंसकने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर उसमें दब गये थे। उक्त हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और  तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Sagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई

पुलिस ने जेसीबी व अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू कर रेत में दबे लोगों को बाहर निकाला था। उक्त हादसे में मुन्नी बाई पति छगन दास (50), उनका बेटा 35 वर्षीय मुकेश निवासी ग्राम कटरा गोसलपुर व राज कुमार पिता कैलाश खटीक (25) निवासी ग्राम कटरा गोसलपुर की मौत हो गई थी। वहीं खुशबू पति विनोद, सावित्री पति अनु व चांदनी पिता राजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

MP News : पूर्व BJP विधायक की पेस्टिसाएड्स फैक्टरी में लगी भीषण आग : भोपाल, रायसेन, बीना से पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की  जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।  गौसलपुर थाना पुलिस के मुताबिक बीजेपी मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, मोनू भदौरिया व चिंटू के खिलाफ धारा 304, 308 तथा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सोनू भदौरिया और चिंटू ठाकुर अवेध खदान चलाते थे। जबकि अंकित तिवारी ट्रेक्टर से रेत का परिवहन करता था।

वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive