Editor: Vinod Arya | 94244 37885

International Day of Yoga 2024: सागर बने योग नगरी , महिला सशक्तिकरण के लिए योग : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️योग दिवस के पूर्व हुआ सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में

International Day of Yoga 2024: सागर बने योग नगरी , महिला सशक्तिकरण के लिए योग : विधायक शैलेंद्र जैन 

▪️योग दिवस के पूर्व हुआ सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में


तीनबत्ती न्यूज : 16 जून ,2024

सागर। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस( International Day of Yoga 2024) को लेकर योग निकेतन योग प्रशिक्षण  संस्थान सागर (Yoga Niketan,Sagar ) द्वारा योगाचार्य विष्णु आर्य (Yogacharya Vishnu Arya )के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम रविवार को विभिन्न योग संस्थाओं से जुड़े महिला पुरुषो ने किया। इसके मुख्य अतिथि विधायक (MLA) श्री शैलेंद्र जैन  (Shalendra Jain )रहे। साथ में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार , जिला योग समिति की सदस्य डा वंदना गुप्ता और गौर विश्वविद्यालय के योग विभाग के गगन ठाकुर मंचासीन रहे। पद्माकर सभागार परिसर, मोतीनगर में आयोजित योगाभ्यास में सागर को योग नगरी बनाने और घर घर योग विज्ञान पहुंचाने का संकल्प विधायक शैलेंद्र जैन ने दिलाया। इस कार्यक्रम के संयोजक सुबोध आर्य रहे। योगाभ्यास कार्यक्रम में विभिन्न योग संस्थानों, स्कूलों से जुड़े लोगो ने हिस्सा लिया।




सागर बने योग नगरी : MLA 
इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस की शुरुआत की है। हमारा उद्देश्य सागर को योग नगरी बनाना है। यह तब बनेगा जब घर घर योग की अलख जगे। तभी हमारा जीवन स्वस्थ और बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि इस दफा योग दिवस की थीम  " महिला सशक्तिकरण के लिए योग" जोड़ा गया है इसके पीछे उद्देश्य है कि मातृशक्ति की इसमें भागेदारी बढ़ी क्योंकि महिला योग सीखेगी और स्वस्थ्य रहेंगी तो हमारा परिवार बढ़िया चलेगा, परिवार में बच्चे योग अपनाएंगे और संस्कारित भी होंगे। उन्होंने योग दिवस पर सभी से शामिल होने की अपील की। 




Raisen Liquor Factory: सोम डिस्टलरीज में बाल श्रमिक मिलने पर सीएम की कार्रवाई: जिला आबकारी अधिकारी सहित चार निलंबित

योग ही जीवन है : विष्णु आर्य



जिला योग समिति के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने योगाभ्यास कराते हुए आसन,ध्यान प्राणायाम कराते हुए इनके लाभ भी बताए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी परंपरा को पूरी दुनिया में पुर्नस्थापित  किया है। हमारे शारीरिक और मानसिक उत्थान के लिए योग विज्ञान अपनाए। 21 जून को योग दिवस पर सभी लोग नियमित योगाभ्यास का संकल्प ले । उन्होंने कहा कि पिछले साल योग दिवस के पूर्व इस आयोजन की शुरुआत की थी।




ये हुए योगाभ्यास में शामिल
इस मौके पर रविशंकर स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी,  कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य  योग निकेतन के सदस्य महेश नेमा, ,लाल जी ददरया,संजय पाठक ,महेश साहू,पी, एल सोनी,राजेश जाडीया,,बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी,बी, डी, साहू सदस्य जिला योग आयोग , डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी , गगन सिंह ,अमित गुप्ता  महामंत्री,शिवांस आर्य ,महेश नेमा, संजय पाठक, नितिन कोरपाल, बाला नेमा,अशोक सोनी, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, डा वंदना जी गुप्ता,अलका आर्य, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर भूपेंद्र पराशर,



आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस, नरेंद्र अहिरवार, मुन्ना लाल जैन,अनिल जैन,मनोरमा जी गौर, मनोहर लाल सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल,  प्रदीप नामदेव, कमलेश नामदेव, पवन विश्वकर्मा, हेमंत लडिया, राजू पांडेय, मोहन अग्रवाल, नितिन कोरपाल ,रविशंकर स्कूल के शिक्षक सरोज जैन, श्रीमती विमला साहू,श्रीमती अर्चना कुशवाहा , ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,श्री राकेश श्रीवास्तव श्री राजीव शुक्ला श्री संगीत तिवारी  श्री रामनाथ चढ़ार श्री आशुतोष पाराशर  श्री रशीद खान श्री मु. हुसैन श्री आशीष सोनी श्री अशोक जैन प्राचार्य  श्री मयंक ठाकुर श्री एस के जैन  श्रीमती अनीशा बानो  श्रीमती माधुरी शुक्ला  श्रीमती गीता चौरसिया श्रीमती अंजली जैन श्रीमती रितु कटारे सहित सैकड़ों योग प्रेमियों ने इसमें  हिस्सा लिया।


इस मौके पर रविशंकर स्कूल के प्राचार्य डा महेंद्र प्रताप तिवारी और शिक्षक मोहन अग्रवाल सहित अनेक लोगो ने योगाचार्य विष्णु आर्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने  पर उनका सामान किया। कार्यक्रम में आईपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने योगासनों की शानदार प्रतुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में योगनिकेतन परिवार की ओर से बीडी साहू, राजेश जाडिया, आरती ताम्रकार, ज्योति शर्मा आदि ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक सुबोध आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

योग से बदलती तनमय की जिंदगी


सागर के बालाजी नगर निवासी राम साहू के 9 साल के बेटे  तनमय के जन्म से ही पैर में चलते समय लडखड़ाहट थी और गिर पड़ता था। कई साल से फिजियो थेरेपी कराई कुछ अंतर पड़ा। पिछले एक महीने से योग निकेतन में उसके मातापिता योग  से इलाज करा रहे है। अब तनमय चलता फिरता और दौड़ लगाता नजर आ रहा है। आज सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में तनमय शामिल हुआ और योगआसनों को किया। 

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive