Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 जून से 23 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 जून से 23 जून 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 16 जून , 2024


जय श्री राम

सरा ज्योतिष के साप्ताहिक राशिफल के इस अंक में मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 17 जून से 23 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के  ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की परिवा तक की सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में  बताने जा रहा हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा । 19 जून को 10:03 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  21 तारीख को चंद्रमा 6:11 शाम से धनु राशि का हो जाएगा  । सप्ताह के अंत में 23 तारीख को 12:08 रात से चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य, बुध और शुक्र मिथुन राशि में रहेंगे ।  इनके अलावा इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में,  गुरु वृष राशि में , शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।

इस सप्ताह के मुहूर्त ,तीज त्योहार आदि

इस सप्ताह शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के  मुहूर्त नहीं है ।  17 ,19 और 20 जून को नामकरण का मुहूर्त है  ।  व्यापार का मुहूर्त 20 तारीख को है और अन्नप्राशन का 19 और 20 तारीख को  है ।

इस सप्ताह 17 जून को निर्जला एकादशी व्रत है । स सप्ताह 18 जून को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस है । 23 मार्च 1858 को अंग्रजों ने सर ह्यूरोज के नेतृत्व में झांसी को घेर लिया था ।  रानी ने लगातार अंग्रेजों का मुकाबला किया और 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में ब्रितानी सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई शहीद हो गई।21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । 19 जून को 4:28 शाम से 20 जून के 5:40 शाम तक तथा 23 जून को 6:18 शाम से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।19 जून को 4:28 शाम से रात अंत तक अमृत सिद्ध योग है ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करें ।

Bhopal News: रील बनाते वक्त बाइक से गिरने से युवक की मौत : दो दोस्त घायल

मेष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे ।  आपके जीवनसाथी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  धन प्राप्ति का संयोग है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून फलदायक हैं  ।  17 और 18 जून को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  19 और 20 तारीख को आप अगर सावधान रहकर कार्य करेंगे तो आपको कुछ कार्यों में सफलता में प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने

वृष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने के कई योग बनेंगे अच्छा धन प्राप्त भी होगा ।  इस सप्ताह आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  पेट की तकलीफों से आपको इस वर्ष सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपके धन लाभ  की मात्रा में कमी आ सकती है  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है परंतु कचहरी के कार्यों में सावधानी अत्यंत आवश्यक है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।   भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद मिलने में संशय है  ।  इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को 19 और 20 तारीख वह कष्ट हो सकता है या व्यापार में आपको हानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको सप्ताह के सभी दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  प्रत्येक कार्य में सावधानी बरतनी हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जिद और गुस्से में वृद्धि हो सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं को आप आसानी से हरा सकते हैं  ।  इस सप्ताह शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 जून विशेष रूप से फलदायक हैं  ।  22 और 23 जून को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्यों में आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी ।  अगर आप बीमार है तो  19 , 20 और 21 तारीख को आपको बीमारी से मुक्ति मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar: बसों के रूट को लेकर विरोध , बसो के पहिए थमे : बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल : यात्री हुए परेशान ▪️ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम को लिखा पत्र: जनप्रतिनिधियों से नही हुई चर्चा ,जमीनों का धंधा करने वालो की रही रुचि ▪️प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था ▪️ रघु ठाकुर ने किया हड़ताल का समर्थन

कर्क राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपको अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  धन प्राप्त होने की मात्रा में कमी आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  परंतु सोच समझकर कार्य करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब  हो सकते हैं  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  संतान से आपको अच्छा सहयोग सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून उत्तम है  ।  19 ,20 और 21 जून में से किसी दिन आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  22 और 23 जून को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।


सिंह राशि

आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको नसों की तकलीफ हो सकती है  ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।   आपको इस सप्ताह पहले से ज्यादा धन की प्राप्ति होगी  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  पहले से आपका व्यापार अच्छा चलेगा  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  गलत रास्ते से भी धन आने का योग है ।   इस सप्ताह 19 , 20 और 21 जून को सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  19 ,20 और 21 जून को आपकी प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है  ।  आपके सुख में भी कमी हो सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें तथा भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत

कन्या राशि

इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  आपको सभी से प्रशंसा प्राप्त होगी  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 जून उत्तम है ।   19 , 20 और 21 जून को आपका अपने भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है या आपके भाई बहनों को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

Yogasana Bharat : योगाचार्य विष्णु आर्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड :

तुला राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव भी हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके पास पहले से ज्यादा धन आ सकता है  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।   आपको डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून लाभदायक हैं  ।  17 और 18 जून को आपको विशेष रूप से अपने पुराने लंबित कार्यों को निपटाना चाहिए  ।  19 , 20 और 21 जून को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल  अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिस्क नहीं लेना चाहिए ।  आपको दुर्घटनाओं से विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ‌।  इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 तारीख ठीक-ठाक है ।   17 और 18 जून को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष  का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

धनु राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके संतान को  सफलताएं मिल सकती हैं  ।  आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा  ।   अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  । विवाह के नए-नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  भाग्य के स्थान पर अपने पुरुषार्थ पर विश्वास करें  ।  कचहरी के कार्यों में के लिए 19 ,20 और 21 जून  ठीक-ठाक है  ।  परंतु आपको चाहिए कि आप  पूरी सुरक्षा के साथ कचहरी के कार्यों को करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 जून लाभदायक है  ।  22 और 23 जून को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


मकर राशि

आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके पिताजी का और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।   आप लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  संतान को शारीरिक पीड़ा भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे  ।  परंतु आपके पास  उनसे निपटने की योग्यता है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को निपटा सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जून परिणाम दायक हैं  ।  17 और 18 जून को किए गए कार्यों में से अधिकांश कार्यों के आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे  । 19 ,20 और 21 जून को आपको अपने व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होगा  । 22 और 23 जून को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में काले तिल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे धन आने में कुछ बाधा है । इस सप्ताह आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान इस सप्ताह काफी प्रसन्न रहेगी  । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी। इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ‌  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19  ,  20 और 21 तारीख ठीक है  ।  19 , 20 और 21 तारीख को आपके कार्यालय  के कार्य बहुत अच्छे ढंग से निपट सकते हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ,  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे धन आने का थोड़ा बहुत योग है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपकी या आपके जीवनसाथी  के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  22 और 23 तारीख को किए गए कार्यों में से अधिकांश  कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  इस सप्ताह 19 , 20 और 21 तारीख को भाग्य  आपकी मदद कर सकता है । संतान के स्वास्थ्य के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह और आगे कुछ दिनों तक मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive