Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 जून से 16 जून 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 10 जून , 2024

पिछला सप्ताह हमारे देश के लिए एक विशेष सप्ताह था  ।  समय अपने गति से चलता रहता है  ।  समय के इसी गति के कारण  आज मैं आपको  10 जून से 16 जून 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण विवाह का मुहूर्त नहीं है ।  10 जून को नामकरण और व्यापार का मुहूर्त है  ।  अन्नप्राशन और मुंडन का भी इस सप्ताह मुहूर्त नहीं है ।

इस सप्ताह 16 जून को मां गंगा का स्वर्ग से धरती पर अवतरण का दिवस मनाया जाएगा जिसे गंगा दशहरा कहते हैं ।

9 जून के 9:24 रात से 10 जून के 10:42 रात तक तथा 11 जून को सूर्योदय से 12:28 रात तक एवं 16 जून को सूर्योदय से 10:18 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।  

16 जून को सूर्योदय से 10:18 दिन तक अमृत सिद्ध योग है  ।  

इस सप्ताह पुष्य नक्षत्र 9 जून को 9:24 रात से 10 जून के 10:42 रात तक रहेगा ।

अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करेंगे ।

MP News: मंत्री के ओएसडी और अपर कलेक्टर को महिला ने दी रेप के केस में फंसाने की धमकी, दो करोड़ रुपये मांगे, महिला गिरफ्तार

मेष राशि

इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ आपका संबंध अच्छा रहेगा  ।  धन प्राप्त होने की आशा की जा सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की उम्मीद कम है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख शुभ और लाभदायक है  ।  10 और 11 तारीख को किए गए कार्यों में आपको शत प्रतिशत सफलता मिलेगी  ।  14 , 15 और 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल ,अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पण करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

लाखा बंजारा झील के पास बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर हुआ तैयार ▪️झील किनारे बिछाई पाईपलाईन से बहकर आने वाला शहर का गंदा पानी डब्लू डब्लू टी पी से पुनः उपयोगी बनेगा

वृष राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  स्वास्थ्य कभी अच्छा और कभी बुरा रहेगा  ।  धन पर्याप्त मात्रा में आएगा   ।   पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  संतान से आपको पूरी मदद मिलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून शुभ है  ।   12 और 13 जून को आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे ।   इसके अलावा सप्ताह के अन्य दिन भी आपके लिए काफी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है  ।   विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी प्रगति होगी  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  सीमित मात्रा में धन आएगा  ।  भाग्य भी साथ देगा  ।   नए-नए शत्रु बनेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे  तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 जून कार्यों को करने के लिए उत्तम है ।  इन तारीखों में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

SAGAR News : निजी स्कूलों की फीस और किताबो को लेक दो दर्जन से अधिक बिंदुओं पर जांच कमेटी करेगी जांच

कर्क राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति में अंतर आएगा  ।   आपकी स्थिति पहले से उत्तम होगी  ।  धन आने का योग है  ।   आपके और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  आपको डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की परेशानी हो सकती है  ।  माता जी को भी डायबिटीज ब्लड प्रेशर और हृदय की बीमारी बढ़ सकती है  ।  संतान से इस सप्ताह आपको बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर भरोसा करें  ।  इस सप्ताह आप द्वारा 10 और 11 जून को किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  10 और 11 जून को कार्यों की सफलता के लिए बहुत अच्छा  संयोग है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में तिल का तेल और लोहा का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।  


सिंह राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है ।  परंतु धन प्राप्त करने के लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य से आपको बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफलता मिलने की संभावना कम है  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको नसों की  बीमारी हो सकती है  ।  आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून किसी भी कार्य को करने के लिए अत्यंत उपयुक्त हैं  ।  12 और 13 जून को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।   10 और 11 जून को आपको सावधानी पूर्वक कोई कार्य करना चाहिए  ।  14 ,15 और 16 जून को आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।  


कन्या राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति में अंतर आएगा  ।  आपकी स्थिति पहले से अच्छी होगी ।  आपके शत्रु इस सप्ताह दबे रहेंगे  । परंतु इन शत्रुओं से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  धन आने के मार्ग में बहुत सारी बाधाएं हैं  ।  इस सप्ताह आपको धन की प्रति सामान्य से कम होगी ।   भाई और बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  भाग्य से आपको थोड़ा बहुत साथ मिल सकता है  ।  परंतु आपको विशेष रूप से अपने परिश्रम पर ही निर्भर रहना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 16 जून लाभदायक है  ।  14 , 15 और 16 जून को किए गए कार्यों से आपको लाभ की प्राप्ति होगी ।  12 और 13 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए ।   10 और 11 जून को आपको थोड़े बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

NEET में मिले कम नंबर : MP की छात्रा ने कोटा में पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

तुला राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य का भी आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है ।   दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको बहुत सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  अपने दुश्मनों से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जून की तारीख उत्तम है  ।  14 , 15 और 16 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको लोगों के बीच में सम्मान प्राप्त होगा  ।  आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में थोड़ी गिरावट हो सकती है  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून उत्तम है  ।  14 , 15 और 16 जून को धन की प्राप्ति की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सीरियल किलर को हत्या के प्रयास के मामले में दस साल की सजा

धनु राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस समय इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में भी थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके कई शत्रु बन सकते हैं  ।  आपको अपनी संतान से इस सप्ताह बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह 14 , 15 और 16 जून को आप द्वारा किए गए कार्यों को सफलता प्राप्त होगी  ।  10 और 11 जून को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  अन्यथा उस कार्य में आप असफल हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  स्वास्थ्य सामान्य रहने का अर्थ  है कि जैसा स्वास्थ्य  था वैसा ही रहेगा ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । आपको सुख की प्राप्ति होगी  ।  धन आने का योग है  ।  आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं  । आप को इस सप्ताह अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं पड सकती हैं  ।   इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख मंगलदायक है  ।  10 और 11 तारीख को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  12 और 13 तारीख को आपको बड़ी सावधानी से कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में गेहूं का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

NEET Ugc 2024 : आकाश एजुकेशनल सर्विसेज सागर के 10 छात्र टॉप स्कोरर

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में कमी आएगी ।  इस सप्ताह आपको परिश्रम थोड़ा ज्यादा करना पड़ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  काम का बोझ बढ़ जाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  शत्रु आपका नुकसान करने का प्रयास करेंगे  ।  उनसे आपको सावधान रहना चाहिए  । छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून लाभदायक है  ।  12 और 13 जून को आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रह सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी का अनुभव हो सकता है  ।  धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आ सकती हैं । भाई बहनों के साथ आपके संबंध में थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 ,15 और 16 जून लाभ  लाभप्रद हैं  ।  आपको चाहिए कि आप अपने कठिन कार्यों को 14-15 और 16 तारीख को करने का प्रयास करें  ।  सफलता मिल जाएगी  ।  12 और 13 तारीख को आप कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने







___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive