Gaming Betting in Ujjain : उज्जैन में करोड़ों का सट्टा पकड़ाया, 15 करोड़ नगदी नोट और सोना चांदी बरामद : नोट गिनने मंगाई मशीने
तीनबत्ती न्यूज : 14 जून ,2024
उज्जैन: मध्यप्रदेश में गेमिंग और आईपीएल क्रिकेट सट्टा को लेकर संभवतया सबसे बड़ी कार्यवाई उज्जैन में हुई। उज्जैन पुलिस ने दो मकानों में छापा मारकर सट्टे के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, विदेशी करंसी ,सोने-चांदी के अलावा अन्य सामान जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात को ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जो सुबह तक जारी रहे। इस कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये जब्त किए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के नेत्तृव में पुलिस की दो टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान इतनी अधिक नकदी जब्त किया गया कि उसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। रात भर नोट गिने गए।
कार्यवाई में जब्त हुए 15 करोड़ रुपए,7 किलो चांदी और लेपटाप आदि
पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को नीलगंगा थाना क्षेत्र के 19 ड्रीम्स और खराकुवा थाना क्षेत्र के मिर्जानईम बेग मार्ग में स्थित दो मकानों पर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगने पर सट्टे का कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, सोनेके जेवर ,7 किलो चांदी के अलावा 8 लैपटॉप, 8 मोबाइल, 2 टीवी और कई दस्तावेजों के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है। इतनी बढ़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी, तब कहीं जाकर रुपये गिने जा सके।
Sagar News : अटल पार्क में बने स्विमिंग पूल में डूबने से रेल कर्मचारी की मौत
बताया जा रहा है कि फरार हुआ मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मेचों पर सट्टे लगवा रहा था। इस तरह के सट्टे से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर रखी थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तो मामला सामने आया।
आरोपियों के पास मिली नोट गिनने की मशीन
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 19 ड्रीम्स में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैंड के मैच पर सट्टा लगाते 9 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटाप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय सिम, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए। चांदी की सील्लियां भी मिलीं। अलग-अलग रंग के 11 बैगों में कुल 14.58 करोड़ नगद मिले। इनमें कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूरो, पाउंड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली करेंसी थी।
जूम मीटिंग से होती थी सट्टेबाजी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुकी जूम मीटिंग के माध्यम से जुड़ते थे। एक बार में एक लाइन पर 50,000 से 25,00,000 रुपए तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पीयूष चोपड़ा अपने साथियों को बताता था। इसके बाद बुकीज को धंधे में उतारते थे। एक मैच में करोड़ों रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी।
पुलिस ने इन 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
▪️रोहित पिता सुरजीत सिंह (26), रेलवे कॉलोनी नीमच एमपी
▪️गौरव पिता सूरजमल जैन (26) कंचननगर नीमच।
▪️मयूर जैन पिता विजय जैन (30), बगाना नीमच।
▪️आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26), मिशन अस्पताल के पास नीमच।
▪️ हरीश पिता राजमल तेली (36), डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान।
▪️गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह
(36), माता नगर लुधियाना पंजाब।
▪️ जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह
(30), 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब।
▪️ सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह
(34), शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब
▪️चेतन नेगी पिता स्व. पूरनचंद नेगी (37), शराबानगर लुधियाना पंजाब.
____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें