Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bribe News : Katni News: जनपद पंचायत के लेखापाल और सचिव  को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : पंचायत सचिव से रिश्वत लेते गिरफ्तार


Lokayukta Raid lokayukta

तीनबत्ती न्यूज : 13 जून, 2024

कटनी : लाेकायुक्त पुलिस जबलपुर  ने कटनी जिले की  जनपद पंचायत बड़वारा में पदस्थ कि प्रभारी लेखापाल व उसके सचिव को  6 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया  है। लिपिक ने एक ग्राम पंचायत सचिव से उसकी एरियर्स की राशि का भुगतान कराने के एवज में रिश्वत ली थी। 

Jabalpur News : BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: अवेध रेत उत्खनन कराते थे नेता : अवैध रेत खदान धंसने से हुई थी तीन मजदूरों की मौत

निलंबित हुआ था सचिव ,बहाली के बाद मांगा एरियर

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के डीएसपी दिलीप झरबड़े के अनुसार  कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव जितेन्द्र सिंह बघेल पर वर्ष 2018 में निलंबन की कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद वर्ष 2023 में वह बहाल हो गया। उस दौरान वह बड़वारा जनपद पंचायत की लुरमी ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ था।बहाली के बाद उसको स्थानांतरित करते हुए ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत भेज दिया गया। निलंबन अवधि की एरियर्स राशि के भुगतान को लेकर सचिव जितेन्द्र ने जनपद पंचायत बड़वारा में आवेदन दिया था और उसके एरियर्स की राशि लगभग 7 लाख रूपये थी, जिसका भुगतान कराने के नाम पर बड़वारा में पदस्थ  प्रभारी लेखापाल लिपिक संजय चतुर्वेदी व जनपद में अटैच सचिव आशीष दुबे ने मिलकर उससे 7 हजार रूपये की मांग रिश्वत के रूप में की थी।

Sagar New BusStand : चार्टेड बस सहित समस्त बसों का संचालन होगा नए बस स्टैंड से : नही आएंगी बसे सिविल लाईन से होती हुई

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

सचिव जितेन्द्र ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर को की थी। एसपी लोकायुक्त ने मामले का सत्यापन कराने के साथ ही डीएसपी झरबड़े के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया। बुधवार को टीम जनपद पंचायत बड़वारा पहुंची। इस बीच सचिव जितेन्द्र ने कार्यालय में लिपिक को रिश्वत के रूप में 6 हजार रूपये दिए और बाहर निकलकर टीम को इशारा किया। इशारा पाते ही लोकायुक्त की टीम ने लिपिक संजय चतुर्वेदी को रंगेहाथ राशि के साथ पकड़ा और उसके साथ सहयोगी सचिव आशीष को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की।

फर्जीवाड़ा : सागर जिले में 1900 से अधिक अतिशेष शिक्षक पदस्थ : ब्लाक मुख्यालयों पर जमे है शिक्षक, ग्रामीण इलाको में शिक्षक को तरस रहे है स्कूल

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें