गौर वि वि : शोधकर्ता डॉ. मिनी भारती अहिरवार का जापान में पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए चयन
सागर : डा गौर विश्विद्यालय सागर के रसायनशास्त्र विभाग की पूर्व-शोधार्थी डॉ. मिनी भारती अहिरवार, पलेरा, टीकमगढ़ (म.प्र.) निवासी पिता, रामभरोसे अहिरवार, माता, सुमित्रा अहिरवार, का क्योटो विश्वविद्यालय, क्योटो, जापान में पोस्टडॉक्टोरल अध्ययन के लिए चयन हुआ है। हाल ही में डॉ. मिनी ने रसायन विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, (म.प्र.) से पीएचडी की डिग्री, पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख (सहायक प्राध्यापक) के मार्गदर्शन में प्राप्त की। डॉ. मिनी भारती ने इस विश्वविद्यालय से 2017 में स्नातक, 2019 में स्नातकोत्तर, और 2023 में पीएचडी डिग्री प्राप्त की।
इन्होंने अपने शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स जैसे कि 5 अमेरिकन केमिकल सोसायटी (ACS), 5 रॉयल सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री (RSC), 5 वाइली (Wiley), और 1 जर्नल ऑफ केमिकल साइंसेज (JCSC), (कुल 16) में प्रकाशित किया। डॉ. मिनी 27 जून, 2024 को जापान के लिए रवाना होंगी| उनके पोस्टडॉक्टरल अध्ययन के लिए विभागाध्यक्ष, पर्यवेक्षक, शिक्षकगण, परिजन, सहपाठियों एवं मित्रों ने बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें