कांग्रेस नेतृत्व ने जनता की सेवा के लिए मुझे यहां भेजा है : जीवन भर सेवा करूंगा -गुड्डू राजा बुंदेला

कांग्रेस नेतृत्व ने जनता की सेवा के लिए मुझे यहां भेजा है :  जीवन भर सेवा करूंगा -गुड्डू राजा बुंदेला


तीनबत्ती न्यूज: 08 जून, 2024

सागर :  कांग्रेस हाई कमान ने मुझे सागर लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर यहां भेजा, यह मेरे लिए गौरव की बात है। यहां की जनता और कांग्रेसजनों ने जो प्यार और भरोसा मुझे दिया है उसके लिए मैं जीवन भर यहां की जनता की सेवा करता रहूंगा। भाजपा ने संसाधनों का दुरुपयोग करके किस तरह से चुनाव जीता है यह सभी को मालूम है। लेकिन देश में कांग्रेस की जो जीत हुई है उससे हमारा मनोबल बड़ा है। कांग्रेस का कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत है। आप कार्यकर्ता अपना मनोबल बनाए रखें और अगली लड़ाई के लिए तैयार रहे। शीघ्र ही हम विधानसभा स्तरों पर चिंतन शिविर लगाएंगे। 

सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अपने निवास पर आयोजित आभार बैठक में कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन करते हुए कही। इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि यह समय समीक्षा का नहीं, बल्कि चिंतन का है। उन्होंने नैतिक आधार पर हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। पूर्व विधायक सुनील जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जनमत तो मिला लेकिन हम भाजपा के मैनेजमेंट से चुनाव हारे हैं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि नई ताकत और जोश के साथ हमें फिर से जुटना होगा। पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि गुड्डू राजा ने सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों का दिल जीता है। आभार बैठक का संचालन संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने किया।

    इस अवसर पर अमित रामजी दुबे,चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित, पी पी नायक,रमाकांत यादव प्रवक्ता गण लक्ष्मीनारायण सोनकिया,  डाँ संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी,अवधेश तोमर, राहुल चौबे, प्रदीप पाण्डेय, मनोज पवार, राजाराम अहिरवार, डाँ वीरेंद्र लोधी, विनोद यादव आदि ने भी सम्बोधित कर क्षेत्र की जनता और निचले स्तर तक के अंतिम कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

     आभार बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा, बुंदेल सिंह बुंदेला, बालकृष्णा नायक, अभिषेक गौर, राकेश राय, विजय साहू, राजा सेन, रामकुमार पचौरी, शैलेंद्र तोमर, जितेंद्र चौधरी, कृष्ण सिंह लंबरदार, पहलाद पटेल, शशि मोहन तिवारी, हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान, महेश अहिरवार, रवि सोनी, पार्षद चमन अंसारी, ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, निलेश अहिरवार, मोती पटेल, कमलेश नायक, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी, कोमल सिंह लोधी, पुरुषोत्तम शिल्पी, सुरेश तिवारी, अशोक नवानी, कोमल आनंद, रविंद्र दुबे, विनोद कोरी, घनश्याम परिहार, कल गुप्ता, रचित राय, दुलीचंद सकवार, महेश जाटव, सिंटू कटारे, आनंद हेला, निशांत रिछारिया, रामनिवास लोधी, शेर सिंह लोधी, धनीराम अहिरवार, भैयन पटेल, राशिद रयान, गीता कुशवाहा, रजिया खान, रेखा सोनी, सुनीता अहिरवार, पवन पटेल, सुरेश रैकवार, देवी प्रसाद पाराशर, लक्ष्मी नारायण, मानसिंह चौधरी, संजय रोहतास, अभिषेक तिवारी, कुंदन विश्वकर्मा, शौकत अली, मोहन सिंह अहिरवार, नवाब खान, सुरेश रैकवार, ऋषभ कुमार जैन, आदर्श दुबे, वीरू चौधरी, फिरदौस कुरैशी, नरेंद्र मिश्रा, मनोज जैन, ठाकुरदास कोरी, गोरेलाल बदौना समेत अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।


छात्रों को गुमराह करने वाले जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने





___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive