दम्भ और नफरत के खिलाफ देश की जनता ने वोट कियाः कामरेड अजित जैन
तीनबत्ती न्यूज : 06 जून,2024
सागर : लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने नाम पर प्रचार करते रहे ऐसे में चुनावपरिणाम मोदी की निजी हार है। उन्हें नैतिक आधार पर प्रधानमंत्री का पद स्वीकार नहीं करना चाहिए लेकिन उनकाचा ल चरित्र गैर जनतांत्रिक है। ऐसे में उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती की वे प्रधानमंत्री का पद स्वीकार नहींक रेंगे। यह बात कामरेड अजित जैन ने कही। उन्होंने हा कि पिछले 10 साल से जनादेश को रौदने और राजनैतिक दलों को तोड़ने की l राजनीति चलाई गई। इस चुनाव में जनता ने दम्भ और नफरत के खिलाफ वोट किया है। रोजी रोटी के पक्ष में जनादेश दिया है हवा हवाई उत्तेजना फैलन वालों के खिलाफ वोट किया गया। मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा ने जीतीं हैं ।यहां कांग्रेस का पराभव हुआ है कांग्रेसी नेताओं के अहंकार की हार हुई है।
देश भर में इंडिया गठबंधन बनाया गया था। किन्तु मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ ठीक तरह तालमेल बनाकर काम नहीं किया। जिसके कारण कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा। जैन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वामपंथ की दुर्गति हुई है। बड़े लक्ष्य भाजपा को पराजित करने के लिए हम लोगों ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया था लेकिननिजी तौर पर वामदलों को नुकसान हुआ है। देश में अब चंद्रबाबू नायडू औरनीतेश कुमार की चर्चा है। चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र मेंमुस्लिम समाज को धर्म के आधार पर 4 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया है। इसी तरह नीतेश कुमार ने अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने की बात कही है। नई सरकार इन दो मुद्द पर किस तरह काम करेगी यहदेखना वाली बात रहेगी। फिलहाल जनता ने संविधान और धर्म निरपेक्षता के पक्ष में जनादेश दिया है। ऐसे में आगामीसरकार अस्थिर और संघर्षों की सरकार रहेगी। देश की जनता ने बता दिया है कि हिन्दू कट्टर नहीं होता। अयोध्य भाजपा की पराजय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वयं की जीत डेढ़ लाख वोटों से होना इस बात का प्रमाण हैकि जनता अहंकार और बड़बोलापन बर्दाश्त नहीं करेगी।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें