Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान 


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून, 2024

सागर : श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्या सभा सागर के अध्यक्ष एवं सभापति पंडित राकेश दुबे सिदगुवां द्वारा हाई स्कूल हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं मध्य प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त जिला स्तरीय प्रतीभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का  आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया द्वारा की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डॉ सुरेश ब्यास पूर्व कुलपति डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय तिवारी कुलपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं सभा के संरक्षक एवं पूर्व सभापति एवं आमंत्रित आतिथियो की गरिमा मयी उपस्थित में सागर जिले के सभी 11 विकास खण्डों से हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 12 वी में 75% प्रतिशत से से अधिक अंको लेकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले 156  मेघावी छात्र एवं हाई स्कूल कक्षा 10 वीं के 75% प्रतिशत से अधिक अंको साथ उल्लेखनीय सफलता प्राप्त 76 मेघावी छात्र एवं संघ लोक सेवा परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त 16 मेघावी छात्रका सम्मान किया गया।



इनका हुआ सम्मान 

जिसमें मुख्य रूप से नायब तहसीलदार एवं डीएसपी के पद पर चयनित कुमारी आस्था चौबे पिता रामप्रसाद चौबे कुमारी प्राची चौबे पिता हरिओम चौबे पुष्पेन्द्र पाठक पिता डॉ प्रदीप पाठक हज़ारी प्रवण गोस्वामी पिता शरद गोस्वामी कुमारी अदिति शांडिल्य पिता मिथलेश शांडिल्य कुमारी श्रेया शांडिल्य पिता अवधेश शांडिल्य आदर्श चौबे पिता रजनी कान्त चौबे आदित्य तिवारी राम कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में सागर जिले के सभी 11  विकास खण्डों के साथ साथ दमोह रायसेन छतरपुर नरसिंहगढ़ विदिशा से पधारे मेघावी छात्र उनके माता- पिताओं का हार्दिक वंदन अभिनंदन कर मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर शाला श्री फल से परिचय पत्र गले में डालकर स्वागत किया।

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के पूर्व सभापति स्वगीर्य पंडित श्री राम बड़ोनिया जी स्वगीर्य पंडित सीताराम कटारे रजाखेड़ी की  स्मृति में एक स्मृति चिन्ह  एक स्कूली बैंग पानी की वाटर की वाटल एवं नगद राशि एवं स्वगीर्य डॉ राजेन्द्र दुबे सागर की स्मृति से पानी की वाटल नगद राशि, केसली निवासी स्वगीर्य श्रीमति सुशील चौबे पत्नि स्वगीर्य रामशंकर चौबे की स्मृति में नगद राशि एवं स्कूल बैग अन्य सामग्री समाज के सभी मेघावी छात्रों को दिया गया।



 मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर श्याम मनोहर जी सीरोठिया  की गरिमा मयी उपस्थित में  सभा के संरक्षक एवं पूर्व सभापति रामेश्वर प्रसाद दीक्षित  इन्दजीत दुबे  प्रेम नारायण रावत  नरेश तिवारी शिव दयाल बड़ोनिया सुन्दर लाल बचकैया  संतोष पचौरी संतोष कटारे  रामाधार बड़ोनिया आर डी बड़ोनिया के के दीक्षित आर के दीक्षित राजू जारोलिया जुगल किशोर उपाध्याय तरूण बड़ोनिया बद्री भरद्वाज अंबिका उपाध्याय सत्यनारायण उदेनिया मनमोहन दुबे सहित बड़ी तादाद में सागर जिले के सभी विकास खण्डों के ब्लाक अध्यक्ष एवं मेघावी छात्र एवं बड़ी संख्या में छात्रों के परिजन स्व जातीय बन्धुओ की गरिमा मयी उपस्थित रही।आभार श्री  प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के जिला अध्यक्ष एवं सभापति पंडित राकेश दुबे सिदगुवां द्वारा व्यक्त किया गया ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive