जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य हासिल करें कार्मिक: प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ▪️एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैनुअल

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य हासिल करें कार्मिक:  प्रबंध संचालक सुनील तिवारी

▪️एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैनुअल

तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2024

जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है, जिसके तहत कंपनी में एक  सेफ्टी मैनुअल लागू किया गया है। इस मैनुअल मे ट्रांसमिशन लाईनों, सबस्टेशनो आदि में संपूर्ण सुरक्षा, सर्तकता और जागरूकता के साथ मैंटेनेन्स कार्य के लिये अपनाई जाने वाली गाइड लाईनो का परिपालन करने के तरीके बिन्दुवार बताए गये है। 

Jabalpur News : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी सस्पेंड

इस मैनुअल को तैयार करने में एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री प्रवीण गार्गव के निर्देशन में अभियंता श्री अतुल नाबर, श्री दीपक कुमार, श्री चंद्रकांत श्रीवास्तव एवं  श्री जितेन्द्र तिवारी की टीम का योगदान रहा। यह मैनुअल डिजीटल, प्रिंट दोनो वर्जन मे तैयार किया गया है। 

एम.पी. ट्रांसको के  माननीय प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने उम्मीद जाहिर की, कि कंपनी के जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने यह मैनुअल बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। इसलिए एम.पी. ट्रांसको की मैटेनेन्स टीम सुरक्षा के उच्चतम मापदंड़ों को अपनाते हुये अपना कार्य निष्पादित करें।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें