आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में होगा सिलेक्शनः महानआर्यमन सिंधिया ▪️ आकाश सिंह राजपूत की मांग पर बुंदेलखंड को बडी सौगात

आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में होगा सिलेक्शनः महानआर्यमन सिंधिया

▪️ आकाश सिंह राजपूत की मांग पर बुंदेलखंड को बडी सौगात

तीनबत्ती न्यूज : 24 जून ,2024

सागर : ग्वालियर में आयोजित मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग सिंधिया कप में आकाश सिंह राजपूत पहुंचे। जहां उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिविजन के उपाध्यक्ष श्रीमंत युवराज महानआर्यमन सिंधिया से बुंदेलखंड के युवाओं, किके्रट प्रेमियों के लिए बुंदेलखंड की टीम की मांग की। जिसे श्रीमंत युवराज महानआर्यमन सिंधिया  ने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया तथा कहा कि आने वाले वर्ष में बुंदेलखंड की टीम का एमपीएल में सिलेक्शन होगा। सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर एवं टीकमगढ़ सहित बुंदेलखंड के युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा अवसर है। आकाश सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान बातों ही बातों में बुंदेलखंड के युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों की बात महानआर्यमन सिंधिया के सामने रखी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 

Indore : टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 8 वी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या ▪️ प्रोजेक्ट मैनेजर सुरभि जैन कुछ समय से डिप्रेशन में थी

सुरखी में करा चुके है बड़ा आयोजन

गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित बुंदेलखंड में युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता करते रहे हैं। सुरखी विधानसभा में दो बार क्रिकेट महाकुंभ कराया, जिसमें वल्र्ड बुक आॅफ रिकार्ड लंदन नोट लिम्का में सुरखी सहित बुंदेलखंड का नाम अंकित हुआ। इसके अलावा आकाश सिंह राजपूत एक अभिनेता भी है जिन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया एवं सुपरहिट एल्बम के माध्यम से युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive