Old Age Home Sagar : सागर में दान, पुण्य, परोपकार, परमार्थ लिए आकार लेता वृद्धाश्रम
तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2024
सागर: कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा परिकल्पित वृद्वाश्रम नगर में शीघ्र ही नया आकार लेने जा रहा है। आरंभ होने वाले इस वृद्वाश्रम में वृद्वजन के लिए अत्याधुनिक व्यवथायें की गई है। वृद्वजनों की आवश्यकतानुसार सुविधा जुटाई गई है। जिसमें 26 शयनकक्ष, 60 बिस्तरो सहित शौचालय अटैच तैयार किय गये है, इसमे चिकित्सक के लिये डिस्पेंसरी, किचिन, किचिन स्टोर, भोजन कक्ष, भंडार गृह, योगाभ्यास, हॉल मय टेलीविजन सेट के, हॉल मय टेलीविजन सहित, टी.व्ही मनोरंजन कक्ष, कार्यालय कक्ष ,वाचनालय, गार्ड रूम, 6 कॉमन शौचलय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था में सुनिश्चित की गई है।
इस वृद्ध आश्रम की गणना शीघ्र ही म0प्र0 के सर्वोत्तम वृद्वाश्रमों में होगी। यह दो मंजिल भवन में तपोवन को मूर्तरूप देने का दायित्व कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्यापय को दिया गया है।
इनके सहयोगी के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग, श्री डी0एस0 यादव संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, श्री मनोज नेमा जनसंपर्क, श्री मुरारी सिंह जिला नाजिर , श्री रणधीर सिंह ठाकुर एवं श्री अवधेश सेन कार्य कर रहे है। नगर के धर्म प्रेमीजन जो भी दान पुण्य करना चाहते है वे नगद राशि एवं खादयान सामग्री के साथ-साथ अन्य साम्रगी देकर इस कार्य में भागीदार बन सकते है।
______
_____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें