सुरखी के छोटे गांव से निकले अनुराग राजपूत डीएसपी के लिए चयनित : होने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी बधाई
सागर : कहते हैं प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा के लिए गांव या शहर नहीं बल्कि खुद की मेहनत और लगन रंग लाती है। यदि ऐसा करने के लिए कोई ठान ले तो उसका परिणाम मिलता ही है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में सागर जिले की सुरखी विधानसभा के छोटे से गांव मर्दानपुर से मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित अनुराग राजपूत ने सोमवार को भोपाल निवास पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी सफलता की जानकारी दी। उनके साथ साथ सूबेदार नीतू सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक राहुल राजपूत ने भी मंत्री श्री राजपूत से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर अनुराग राजपूत को उनकी सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जताई है कि उम्मीद है कि अनुराग प्रदेश के लिए जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने अनुराग राजपूत को मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस सफलता पर अनुराग राजपूत ने कहा कि इस परीक्षा के लिए वह लगातार मेहनत कर रहे थे। पहले प्रयास में शायद थोड़ा कमी रह गई होगी पर दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिल ही गई। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास किया जाए तो आखिरकार सफलता मिलनी तय है।
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें