सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ एवं साफ बनाएं : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️गंगा आरती में शामिल हुए मंत्री और विधायक

सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ एवं साफ बनाएं : मंत्री गोविंद राजपूत
 
▪️गंगा आरती में शामिल हुए मंत्री और विधायक


तीनबत्ती न्यूज : 16 जून ,2024
सागर  :  सभी जल स्रोतों को अपने घर के पूजा एवम् रसोई घर जैसा साफ एवं स्वच्छ बनाएं। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन सागर में गंगा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार कलेक्टर  दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित जन समुदाय मौजूद था।जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में गंगा मैया मंदिर में पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की।
उन्होंने ऐसा अवसर पर कहा कि हम सभी को जल स्रोतों  के प्रति सजग एवं सतर्क रहना होगा उन सभी जल स्रोतों को अपने घर की रसोई घर एवं पूजा घर जैसा साफ स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा और जब हम सभी जागरूक होंगे तब हमारे सभी प्राचीन एवं नवीन जल स्रोत स्वच्छ एवं साफ होंगे ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के सभी  जल स्रोतों को स्वच्छ एवं साफ रखने की जो अभियान चलाया गया बाय अभूतपूर्व है और इससे न केवल जनप्रतिनिधि बल्कि यह जन अभियान बन गया और हमारे जिला सहित संपूर्ण प्रदेश की प्राचीन से प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन किया गया और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पूर्व में हमारे पूर्वज श्रमदान पर विश्वास करते थे किंतु आज मशीनों के द्वारा कार्य किया जा रहा है हम सबको अपने पूर्वजों के समय को याद करते हुए श्रमदान कर अपने आसपास के जल स्रोतों सहित सभी जगह साफ-सफाई का ध्यान देना होगा तभी प्रदेश स्वच्छ साफ एवं स्वस्थ होगा ।


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं जो की पूर्णत धार्मिक नगरी है और उनके विचार भी धार्मिक हैं जिसे हम सभी लाभ लेकर इसी दिशा में कार्य करें ।उन्होंने कहा कि हम सभी को गंगा की पूजा अर्चना अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी चीज के लिए हमें आत्म चिंतन करना चाहिए आत्म चिंतन करने से हमें प्रेरणा प्राप्त होती है।

J

इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि जल स्रोत हमारी पुरखो ,पूर्वजों की निशानी है ऐसे बचाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जो जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया इसे हमने अपने पुराने जल स्रोतों को सहज ने एवं सवारने का कार्य किया है। विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसके लिए हमें बचाना होगा।
 उन्होंने कहा कि आज हम सब एक साथ संकल्प लें सभी जल स्रोतों  की सुरक्षा रक्षा करने के लिए जिससे कि सभी जल स्रोत सुरक्षित रह सके ।विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि आज हमारा लाखा बंजारा तालाब धीरे-धीरे शुद्ध एवं साफ हो रहा है ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर आकर लाखा बंजारा तालाब का सौंदर्यकरण का लोकार्पण करेंगे उन्होंने कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है जब हम गंगा दशहरा पूरे प्रदेश में मना रहे हैं। कार्यक्रम में आभार कलेक्टर श्री दीपक आर्य  द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री राजपूत द्वारा विधायक श्री शैलेंद्र जैन नगर निगम उपाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जन्म प्रतिनिधियों के साथ गंगा मैया की पूजा अर्चना आरती की गई, तत्पश्चात श्रमदान कर गंगा मैया घाट की सफाई की गई । कार्यक्रम की अंत में जल गंगा संवर्धन अभियान की अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतियोगियों को मंत्री श्री राजपूत विधायक श्री शैलेंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार श्री सोमेश जड़िया श्री धर्मेंद्र खटीक श्री भरत अहिरवार, श्री रामू अहिरवार,  श्रीमती आयुषी अमन चौरसिया श्री पप्पू फसकेले नगर निगम उपायुक्त श्री एस एस बघेल श्रीमती हेमलता पटेल सहित अन्य पार्षद एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवम् जन समुदाय मौजूद था।

__________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें