जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत

जल गंगा संवर्धन अभियान : श्रमदान सबसे बड़ा दान, श्रमदान से पुराने जल स्त्रोतों का करें जीर्णोद्धार : मंत्री गोविंद राजपूत



तीनबत्ती न्यूज : 15 जून 2024:

सागर : श्रमदान से बड़ा कोई दान नहीं एवं जल सरंचनाओं में श्रमदान कर गहरीकरण करते रहने से आसपास का जल स्तर समृद्ध होता है। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बक्सवाहा एवं ग्राम सेमराघाट में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जल स्तर और वृक्षों का सीधा संबंध है। जहां पेड़ होगा वहां पानी होगा। वन और वृक्षों की कमी होगी तो वर्षा में कमी होगी और जलस्तर घटता जाएगा। अतः ज़रूरी है कि अधिक-से-अधिक वृक्ष लगाए जाएं और लगे हुए वृक्षों का संरक्षण किया जाए। साथ ही वर्षा से मिले जल का संग्रहण हो और एक एक बूंद पानी की उपयोगिता समझते हुए जल का अपव्यय रोका जाए। मंत्री श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि जैसे हम घर में अपना काम करते हैं उसी तरह श्रमदान करके हम अपने गांव का विकास और जल स्त्रोतों को सहेज सकते हैं, उन्हें सवार सकते हैं क्योंकि जल ही जीवन है उसको सहेज कर रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है इसलिए अपने आसपास के कुंआ, बावड़ी, तालाब जैसे जल स्त्रोतों की साफ सफाई करें ताकि जल स्तर बना रहे और यह स्त्रोत हमारे सुरक्षित रहें।


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सागर जिला पंचायत के सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि 16 जून गंगा दशहरा तक जारी जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में 50 करोड़ के 2464 कार्यों पर काम चल रहा है जिसमें सुरखी विधानसभा के 205 कार्य शामिल किए गए हैं जो पांच करोड़ से पूरे होंगे। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम बक्सवाहा एवं ग्राम सेमराघाट में श्रमदान किया एवं पुल का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रवासियों को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा, बिलहरा  संतोष पटैल, जैसीनगर हरनाम सिंह, धीरज सिंह औरिया, अर्जुन पटैल, लखन चौबे, राघव सिंह कुसुमगढ़, राकेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें