Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोजगार मेलो से होगी 500 सुरक्षा गार्डो की भर्ती : सागर जिले की सभी जनपद पंचायतो में लगेंगे जुलाई में मेले

रोजगार मेलो से होगी 500 सुरक्षा गार्डो की भर्ती : सागर जिले की सभी जनपद पंचायतो में लगेंगे जुलाई में मेले


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून, 2024
सागर : 
बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध करने के ,लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है।  जिला प्रशासन द्वारा एजाइल सिक्योरिटी फॉर्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में  विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन 2 जुलाई जनपद पंचायत वीना, 3 जुलाई जनपद पंचायत खुरई ,       4 जुलाई जनपद पंचायत मालथोन , 5 जुलाई जनपद पंचायत राहतगढ़ , 8 जुलाई जनपद पंचायत जैसीनगर ,       9 जुलाई जनपद पंचायत रहली , 10 जुलाई जनपद पंचायत देवरी , 11 जुलाई जनपद पंचायत केसली , 12 जुलाई जनपद पंचायत बांडा , 15 जुलाई आजीविका भवन ,उद्योग विभाग के सामने सागर, सभी विकासखंडो में किया जा रहा है ।
18 से 37 वर्ष के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर देने के लिए रोजगार मेलो के माध्यम से उक्त एजेंसी द्वारा सुरक्षा गार्ड के पदों पर 500 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिला पंचायत आजीविका मिशन एवं एजाइल सिक्योरिटी फॉर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्डो के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है की चयनित युवाओ का एजेंसी द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के आधार पर चयन किया जायेगा।  नौकरी के दौरान आकर्षक वेतन सहित अन्य सुबिधाओ के साथ सिक्योरिटी गार्ड पर नियुक्त किया जायेगा। भर्ती अधिकारी संपर्क- 8319507818
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive