जल संकट : सागर में 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव ने

जल संकट : सागर में 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव ने 


तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2024

सागर : बीते दिनों नरयावली विधानसभा के मारा इमलिया गांव की एक तस्वीर मीडिया में वायरल हुई थी जिसने अब तूल पकड़ लिया है तस्वीर में ग्राम की महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर 30 फीट गहरे कुए में उतरकर पानी भर रही थीं। जिसके वायरल होते ही पूरे प्रदेश के अंदर प्रदेश की भाजपा सरकार और नरयावली से भाजपा विधायक की कार्यप्रणाली पर सवालिया चिन्ह लगना शुरू हो गए उक्त पानी की भीषण समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मंगलवार को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,शादाब खान,अशरफ खान एवं सैकड़ो की संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नरयावली विधानसभा के मारा इमलिया गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचे इस दौरान क्षेत्र की जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से कांग्रेसजनों को अवगत कराया। 

_____________

देखे : भीषण जल संकट में गांववालो के साथ कुएं से पानी भरा मितेन्द्र सिंह ने


__________

इस दौरान मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव, सुरेंद्र चौधरी,राहुल चौबे, अशरफ खान आदि ने ग्रामीणों के साथ 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी भरकर सरकार को आईना दिखाते हुए उस जोखिम को महसूस किया जो क्षेत्र के ग्रामीण हर रोज महसूस कर रहे है। पश्चात कांग्रेसजनों ने नरयावली तहसील कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं का महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार व प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप कर ग्राम मारा इमलिया में व्याप्त पानी की समस्या का निराकरण तीन दिनों में करने की पुरजोर मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 


युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव के सागर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर राहतगढ़ में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ युवा कांग्रेसियों ने उनकी अगवानी की तथा युकां अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव के नरयावली विधान सभा मुख्यालय पहुंचने पर युवाओं के हुजूम ने युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,राजा बुंदेला,जयदीप तिवारी, विकास तिवारी, धर्मेंद्र यादव आदि के साथ जमकर आतिशबाजी कर ढोल धमाकों के साथ भव्य अगवानी की तथा युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,शादाब खान आदि का फूल मालाओं व साफा बांधकर आत्मीय स्वागत किया। 

ये रहे मोजूद

इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन,युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राकेश राय, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,दुलारे यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष चौबे,राजा बुंदेला,अक्षय दुबे,जयदीप तिवारी,विकास तिवारी, निखिल चौकसे, जितेंद चौधरी,कार्तिकेय रोहण, नीलेश अहिरवार,संजय रोहिदास, अंकेश जैन, संदीप चौधरी,सागर साहू,कन्नू कोरी, रानू खान,जैद खान,धर्मेंद्र यादव, हर्ष वर्धन कुर्मी,दीपक कुर्मी,एम आई खान, समीर मकरानी,राहुल अहिरवार यूनुस खान,खिलान सिंह, शेख जावेद,देव सिंह राजपूत,अफजल खान, आनंद सोनी, राघवेंद्र सिंह, मंगल पटेल, पीतम अहिरवार, छतर सिंह, देवेंद्र आदिवासी,बाबू लाल आदिवासी,देवी अहिरवार,धर्मेंद्र अहिरवार,खेम चंद, सुरेश पटेल,ऊदल चढ़ार,शुभम सोनी,संतोष सोनी संतोष राय,देवकीनंदन कुर्मी, शिवराम अहिरवार, रघुवीर वर्मा,मन्नू लाल,महेंद्र पटेल, दिनेश यादव,नबाब खान,दुर्गेश अहिरवार,नरेश राजा राय, सिकन्दर राइन, रोहित सिंह,अभिषेक अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद थे।

____

Sagar Loksabha Election Result : सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े 4,71,222 वोट से जीती ▪️सर्वाधिक लीड सुरखी से सबसे कम बीना विधानसभा से

____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें