Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोकों का संगीतमय आडियो वीडियो संकलन "श्री कृष्णार्पण " का लोकार्पण समारोह 30 जून को ▪️बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने दो साल में बनाया, संस्कृत भाषा में पहली प्रस्तुति : गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड करेगा आकलन

श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोकों का संगीतमय आडियो वीडियो संकलन "श्री कृष्णार्पण " का लोकार्पण समारोह 30 जून को

▪️बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने दो साल में बनाया, संस्कृत भाषा में पहली प्रस्तुति : गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड करेगा आकलन

तीनबत्ती न्यूज : 24 जून, 2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर की  विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोको की सस्वर गान कर ऑडियो वीडियों रिकार्डिंग की है। देश दुनिया में संस्कृत भाषा में सम्पूर्ण श्लोकों की संगीतमय प्रस्तुति देने वाली पहली बाल विदुषी है। जिन्होंने अपने स्वरो सें सबद्ध किया है। इसका एक विश्व रिकार्ड भी बन रहा है। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड के लिए आवेदन भी किया है। जिसका परीक्षण किया जा रहा है। 

कृष्णार्पण समारोह समारोह दिनाँक 30 जून को

बाल विदुषी राज राजेश्वरी देवी ,उनके पिता आचार्य वासुदेव दुबे, रिटायर्ड प्राचार्य संस्कृत विद्यालय, साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी ने आज मीडिया से चर्चा में पूरी जानकारी दी। आर्ष परिषद सागर के तत्तावधान में इस संकलन  "कृष्णार्पण "समारोह दिनाँक 30 जून 2024 रविवार को रवीन्द्र भवन सागर में दोपहर 1 वजे से प्रारंभ होगा। कर्यक्रम में बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार श्लोको की सस्वर गान कर ऑडियो वीडियों रिकार्डिंग की गई है।उसका लोकार्पण होगा।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 जून से 30 जून 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

तीन सत्रों में होगा आयोजन

लोकार्पण कार्यक्रम 3 सत्रों में होगा। प्रथम सत्र में वृन्दावन धाम से अष्टादश पुराण प्रवक्ता डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी और आचार्य ब्रजपाल जी शुक्ल श्रीमद्भागवत महापुराण में भक्तिरस पर प्रवचन देंगे। सत्र की अध्यक्षता रामबाग मन्दिर महंत श्री श्री 108 श्री घनश्याम दास जी महराज और विशिष्ट अतिथि श्री श्री 108 श्री नरहरिदास जी महाराज श्री देव वृन्दावन बाग मन्दिर होंगे। इसके साथ पंडित चन्द्रिका प्रसाद पाराशर, पूर्व प्राचार्य डॉ रामकुमार खम्परिया भी मंच को अलंकृत करेंगे।

द्वितीय सत्र लोकार्पण समारोह

द्वितीत सत्र में श्री बालविदुषी राजराजेश्वरी देवी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण 18 हजार श्लोक का ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया है उसका लोकार्पण होगा । बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी ने बताया कि इसके पीछे बड़ा उद्देश्य यह है कि श्रीमद भागवत महापुराण घरों में संगीतमय गुंजायमान रहे। करीब दो साल की मेहनत से इसकी आडियो वीडियो रिकार्डिंग हुई है। इसे गिनीज आफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए भेजा है। इसका परीक्षण चल रहा है। 

सरस्वती अतिथि एवं मुख्य वक्ता आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी पूर्व कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय संस्थान नई दिल्ली होंगे। आचार्य त्रिपाठी जी "श्रीमद्भागवत महापुराण की प्रासंगिकता" विषय पर तत्त्वबोध व्याख्यान देंगे। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, अध्यक्ष नगर की प्रमुख नागरिक महापौर श्रीमती संगीता डॉ. सुशील तिवारी होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन होंगे।

तृतीय सत्र : सम्मान समारोह

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय तथा अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरखी विधानसभा श्रीमती पारूल साहू होंगे। विशिष्ट अतिथिडॉ. बी. के. मिश्रा, पंडित विनोद तिवारी पूर्व अध्यक्ष नगर निगम सागर, डॉ. महेंद्र तिवारी तथासमाजसेवी पंडित दीपक कौतु, रहली होंगे।

इनका होगा सम्मान

प्रो.बी.के. श्रीवास्तव अध्यक्ष, इतिहास विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को आर्ष परिषद द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला "स्वामी विवेकानंद सारस्वत" सम्मान तथा अखिलेश मिश्र अतिथि-आचार्य संस्कृत विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को "स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट युवा सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर तथा सागर जिले के भागवतोपासक आचार्य उपाचार्य कर्मकांड में संलग्न ब्राह्मणों को "भागवत उपासक" संस्कृत सेवी सम्मान प्रदान किया जाऐंगे। इस मौके पर आर्ष परिषद के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज मोजूद रहे। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com