Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Vision For Viksit Bharat : कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित

Vision For Viksit Bharat :  कुलपति द्वारा शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित



तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

सागर:  भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा आयोजित शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता जो कि "विजन फॉर विकसित भारत"( Vision For Viksit Bharat)थीम पर आधारित है, के शोध लेखन  प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय  विश्वविद्यालय, सागर की कुलगुरु प्रोफ़ेसर नीलिमा गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का यह एक सराहनीय प्रयास है, जो कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के  2047  के   विकसित भारत संकल्पना को पूर्ण और साकार अवश्य करेगा। इसके साथ साथ युवा पीढ़ी के शोध और अनुसन्धान संवर्धन में उच्चतम वृद्धि भी निश्चित रूप से सुनिश्चित होगी। इसके माध्यम से हम सभी हमारे भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल्यों की वैज्ञानिक विवेचना समाज और देश विदेश के पटल में रखने में सफल होगे।

डॉ गौर विश्वविद्यालय : पीएच.डी प्रोग्राम परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट घोषित

 उन्होंने 40 वर्ष से कम उम्र के विश्वविद्यालय और कॉलेजों के समस्त स्नातक एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधर्थियो से इस शोध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर कुलपति जी का विद्यार्थियों के लिए शोध लेखन जागरूकता वीडियो सन्देश भी जारी  किया गया। 

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की सागर विस्तारक सुश्री काजल पाण्डेय, महाकौशल प्रान्त के अनुसन्धान प्रकोष्ठ के सहप्रमुख प्रोफ़ेसर सुशील कुमार काशव , प्रान्त सहसंपर्क प्रमुख श्री संतोष सोहगौरा ,विश्वविद्यालय इकाई प्रान्त सहप्रमुख डॉ.संदीप शुक्ला , महाकौशल प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य व जिला सागर के अध्यक्ष  डॉ.राजू टंडन , जिला मंत्री श्री अनुराग  ब्रजपुरिया,  विश्वविद्यालय इकाई सह संयोजक डॉ. देवकी नंदन शर्मा ,जिला सागर की जिला युवा आयाम प्रमुख   डॉ.अपर्णा श्रीवास्तव एवं  जिला अनुसंधान प्रकोष्ठ डॉ. विजयश्री सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता प्रदान की


 .SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive