UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2024 का सेंटर बना डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
तीनबत्ती न्यूज : 29 मई ,2024
सागर: सागर अंचल एवं सागर के आस पास के विद्यार्थियों के लिए जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली द्वारा Junior Research Fellowship (JRF) तथा सहायक प्राध्यापक पद के लिए पात्रता हेतु आयोजित नेट (NET) परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, उनके लिए बहुत ही खुशी एवं प्रसन्नता का विषय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को परीक्षा केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नईदिल्ली ने विश्वविद्यालयों में शोध हेतु पी.एचडी. के लिए आगामी सत्र से नेट (NET) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में यूजीसी नेट परीक्षा की महत्ता और बढ़ गयी है.
यूजीसी नेट-2024 जिसकी परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित होने वाली है, उसके लिए डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन में यह परीक्षा संपन्न होगी. इस परीक्षा में 504 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के प्रयासों से यह परीक्षा केन्द्र यूजीसी नेट-2024 की परीक्षा के लिये गठित किया गया है, जिससे इस अंचल के विद्यार्थियों को इस परीक्षा हेतु अन्य शहरों में नहीं जाना पडेगा. सागर शहर के सभी छात्र बहुत प्रसन्न हैं कि उन्हें नेट (NET) परीक्षा देने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें