Sagar : धर्मश्री तिराहा से भोपाल रोड तक बाईपास रोड के भूमि उपलब्ध कराने के लिए भू- स्वामियों ने कलेक्टर को सौंपा सहमति पत्र
तीनबत्ती न्यूज : 13 मई,2024सागर : धर्मश्री चौराहा सागर से भोपाल रोड लेहदरा नाका तक के लिए बाईपास रोड बनाए जाने के लिए प्रभावित होने वाले भू-स्वामियों ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य को अपनी भूमि देने के लिए सहमति पत्र सौंपा एवं कहा कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर जनहित में यह बाईपास बनाया जाए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने भूमि स्वामियों के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आपके फैसले से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि सागर से भोपाल जाने एवं भोपाल से सागर आने के लिए समय भी कम लगेगा और सागर में आने वाले अन्य जिलों के लोगों का सुविधा अनुसार सागर में प्रवेश होगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने भूमि स्वामियों के इस फैसले को जनहित में बहुत आवश्यक बताया। भूमि स्वामियों द्वारा स्वामी सहमति पत्र में बताया गया है कि मेडीकल हास्पिटल एवं जिला हॉस्पिटल से गंभीर हॉलत में रिफर किये गये मरीजों को अभी सिटी में से जाना होता है जिसमें कॉफी समय लगता है। यदि यह धर्मश्री से भोपाल रोड जोड़ने हेतु बाईपास रोड पूरा जुड़ जाता है तो एम्बुलेंस एवं सभी वाहनों के लिए सागर से भोपाल जाने के लिए बाईपास रोड बहुत ही सुविधाजनक रहेगा एवं धर्मश्री से गुलाब बाबा मंदिर रोड, आगे शीतला माता मंदिर रोड से मोतीनगर चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी एवं लोगों का आवागमन आसान होगा। साथ ही इस रोड से बदौना, बम्हौरी, रेंगुवा, सोमला, रतौना, कनेरा, भापेल के किसानों को भी इस रोड का लाभ होगा। जिससे सागर से भोपाल जाने के लिए समय की भी बचत होगी एवं शहर का ट्राफिक भी कम होगा।
इन लोगो ने दिया सहमति पत्र
भूमि स्वामी श्री प्रकाश चंदेल, सत्यनारायण, श्री सरमन, श्री संजय, श्री प्रकाश , कमलेश, श्री शंकर लाल ,श्री अजय, श्री दुर्ग सिंह ,श्री खूब सिंह ,श्री शंकर लाल,श्री पन्नालाल , श्री पहलाद , श्री सत्यनारायण , श्री आदर्श साहू सचिन घोसी ,रमेश चंदेल ,श्री करण पाराशर ,श्री राकेश ओमरे ने इस संबंध में बताया कि यह बाईपास रोड पूर्व से आधा बना हुआ उसको भोपाल रोड से जोड़ा जाना जनहित में उचित होगा एवं बाईपास रोड बनाने में जो भी भूमि रोड में जायेगी सभी भूमि स्वामी कलेक्टर गाइड लाईन के अनुसार जो भी राशि होगी उसको लेने के लिए सहमत हैं। जरूरत पड़ने पर सभी भूमि स्वामी दान पत्र देने के लिए भी तैयार रहेंगें।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
श्री प्रहलाद जो नाम लिखा है वह मेरे पिताजी हैं जो 6 वर्ष पूर्व स्वर्गवासी हो गए हैं
जवाब देंहटाएं