SAGAR : राजघाट बांध में बारिश का पानी आने तक टाटा पेयजल सप्लाई की टेस्टिंग पर रोक
▪️निगम आयुक्त ने राजघाट बांध का किया निरीक्षण
तीनबत्ती न्यूज : 12 मई,2024
सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ राजघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नागरिकों को पेयजल मिलता रहे इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने बांध पर तैयार किये जा रहे फ्लोटिंग ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस फ्लोटिंग ब्रिज पर मोटर रखकर निचले हिस्सों के पानी को पाइप लाइनों के माध्यम से इंटकवेल में भेजा जाएगा इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए की टाटा एजेंसी द्वारा शहर में लाइन बिछाने या कनेक्शन देने के लिए की जाने वाली टेस्टिंग को बांध में बारिश का पानी आने तक बंद किया जाए क्योंकि टेस्टिंग के दौरान बहुत से पानी व्यर्थ बहता है इसलिए जब तक बांध में वर्षा का पानी न आ जाए तब तक यह टेस्टिंग बंद रखी जाए .
_______
इसके अलावा पाइपलाइन में जो भी लीकेज हों उन्हें भी बंद किया जाए और नागरिकों को पर्याप्त जल मिलता रहे इसके लिए निगम और टाटा एजेंसी के अधिकारी लगातार कार्य करते रहें। निगम आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वह पेयजल का सदुपयोग करें, नलों को खुला न छोड़ें, जिंन नलों में टोंटियां ना लगी हो उनमें आवश्यक रूप से टोंटियां लगाए।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें