SAGAR : अवैध शराब रोकने को लेकर हुआ विवाद :गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार जितेंद्र उर्फ जीत्तू उम्र 23 साल निवासी रायसेन सागर में भारिल्य एंड शराब कंपनी में काम करता था। बुधवार की रात वह अपने पांच साथियों के साथ ग्राम केवलारी में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जितेंद्र पर गोली से फायर कर दिया गया। गोली जितेंद्र के सीने पर लगी।
सहकारिता विभाग का उपायुक्त एक लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया : लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में जितेंद्र केसली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम करने के बाद भाग रहे चार युवकों को नारायणपुर में लोगों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
केसली थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि केवलारी में आपसी में विवाद में गोली लगने से युवक की मौत हुई है। मृतक शराब कंपनी में काम करता था। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद घटनाक्रम की हकीकत सामने आ पाएगी। किसी लेनदेन को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।
____________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें