Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
सागर : सागर की पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक चालक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
_______________
सागर और बुंदेलखंड अंचल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करे
_________________
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल के बाजू में आरक्षक चालक वीरेंद्र जाटव उम्र 45 साल सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे। वर्तमान में आरक्षक वीरेंद्र पुलिस लाइन में ही तैनात थे। सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात कारणों के चलते वीरेंद्र ने अपने घर के बाहर गैलरी में फंदा लगा लिया। घर में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था जो अंदर घर में सो रहे थे।
मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो परिवार और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। अब तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस आरआई नीतेश वाइकर ने बताया कि आरक्षक चालक वीरेंद्र पुलिस लाइन में था। उसने अपने घर के बाहर फंदा लगाकर आत्महत् का ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें