SAGAR News: पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन : साढ़े नौ लाख की शराब जब्त
तीनबत्ती न्यूज : 18 मई,2024
सागर : लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध शराब बिक्री की एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लगाई पुलिस चेकिंग में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से साढ़े 9 लाख की अवेध शराब जब्त की।
पुलिस के मुताबिक नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमति नीलम चौधरी के निर्देशन मे निरी. भरत सिह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया के नेतृत्व मे आज गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सउनि हल्के भाई मोर्य, आर. सतेन्द्र, अखिलेश एवं कोमल द्वारा लिंक रोड बहेरिया गदगद थाना बहेरिया में वाहन क्रमांक एम पी 17 जी 2029 का पीछा किया । पुलिया के पास उक्त वाहन का चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग गया। पिकअप वाहन को चेक किया गया तो उसमे खाकी रंग की 239 पेटियाँ अबैध शराब से भरी हुई एवं अवैध रूप से परिवहन करते मिली । पेटियो मे पावर स्ट्राँग विस्की कुल 2151 बल्क लीटर कीमती करीबन 956000 रूपये की तथा पिकअप वाहन कीमती करीबन 3 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई ।
पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया
उपरोक्त वाहन के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 189/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहेरिया निरीक्षक भऱत सिह ठाकुर, उनि आदिल खान ,सउनि हल्के भाई मोरिया , आरक्षक सतेन्द्र , आरक्षक चालक अखलेश ताम्रकार और आरक्षक कोमल तोमर का सराहनीय योगदान रहा।
_____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें