Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR News : मतदान सामग्री वितरण के समय नशे की हालत में कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाला पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

SAGAR News : मतदान सामग्री वितरण के समय नशे की हालत में कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाला पीठासीन अधिकारी  सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

सागरकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने रहली तहसील के शास. उ.मा. विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक श्री राम सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। लोकसभा निर्वाचन में श्री राम सिंह ठाकुर, को विधानसभा क्षेत्र 041-सागर में मतदान दल क्रमांक 2210 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। दिनांक 06.05.2024 को मतदान सामग्री वितरण के समय श्री ठाकुर द्वारा नशे की हालत में अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। श्री ठाकुर का थाना प्रभारी बहेरिया के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। जिसके अनुसार श्री ठाकुर द्वारा मादक पदार्थ (शराब) का सेवन करना प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाया गया है।




उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 का उल्लंघन है, जो कि अवचार है। अतः श्री ठाकुर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रंण एवं अपील) के नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री ठाकुर का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रहली निर्धारित किया गया है एवं नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।


______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive