Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : मछली विक्रेता कल्याण समिति ने मछली विक्रय हेतु व्यवस्था बनाने महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा

Sagar  News : मछली विक्रेता कल्याण समिति ने मछली विक्रय हेतु व्यवस्था बनाने महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा



तीनबत्ती न्यूज :27 मई,2024

सागर :  मछली विक्रेता कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर के नाम महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मछली व्यापारियों को मछली विक्रय करने के लिये उचित स्थान निश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मछली विक्रेता कल्याण समिति ने लेख किया है कि सभी मछली व्यापारी तिलकगंज मीट मार्केट में लगभग 5 वर्षो से उचित स्थान की व्यवस्था न होने के कारण परेशान हैं, नया मीट मार्केट बनकर तैयार हो गया है और उसमें मीट विक्रय हेतु दुकानें भी आवंटित कर दी गई है। अतः मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने, टीन शेड लगाने एवं पानी, प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे सभी मछली व्यापारी मार्केट को साफ -सुथरा रख सकें एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। 

MP News : जुआ पकड़ने में लापरवाह टी आई लाईन अटेच: एस आई सहित छह पुलिस कर्मी सस्पेंड ▪️ बीट प्रभारी SI की सांठगांठ से चल रहा था जुआ फड़

महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने मछली विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और उन्हें मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मछली विक्रेताओं के हित में नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मछली विक्रेता मान.मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप शासन के नियमानुसार अपना व्यवसाय करेंगे जिससे उन्हें व्यवसाय करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।  इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव उपस्थित थे। 

ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा मांझी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मनोज रैकवार,अध्यक्ष संजय रैकवार (सररू), उपाध्यक्ष नीलेष (मट्टू) रैकवार, सोहन बाबू रैकवार, सचिव अजय रैकवार, संयुक्त सचिव मंगल रैकवार, कोषाध्यक्ष विनोद बाबू रैकवार, सदस्य श्री भागीरथ रैकवार, भगवानदास रैकवार, मु.कल्लू खॉन, कल्लू रजक, रामप्रसाद रैकवार, गोपाल रैकवार, मनोहर रैकवार, हेमंत रैकवार, नारायण रैकवार, नीरज रैकवार, योगेश रैकवार, विवेक रैकवार एवं विनय रैकवार उपस्थित थे।




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive