Sagar News : बहिन ने किया अपने इकलौते भाई का अंतिम संस्कार : दी मुखाग्नि
सागर : महिला द्वारा अपने परिजन को मुखाग्नि देने की कई मिशाल सामने आ रही है। कही बेटी अपने पिता को ,तो पत्नी ने पति का अंतिम संस्कार किया और मुखाग्नि सहित अन्य क्रियाओं पर परंपराओ को निभाया। ऐसी ही एक मामला सागर शहर में सामने आया। जिसमे एक बहिन ने अपने इकलौते भाई को मुखाग्नि दी और अंतिम किर्या सम्पन्न की।
आंखे नम हुई
आज रविवार को सागर के नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम में एक बहन ने अपने इकलौते बड़े भाई को मुखाग्नि दी। यह देख मौके पर मौजूद हर शख्स की आखें नम हो गईं। दरअसल, सागर के रामपुरा वार्ड निवासी संतोष पिता मुन्ना रजक उम्र 40 साल को दो दिन पहले ब्रेन हेमरेज की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां इलाज के दौरान रविवार को संतोष का निधन हो गया। संतोष के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। ऐसे में तय हुआ कि छोटी बहन नीतू रजक अपने भाई संतोष रजक को मुखाग्नि देगी। जिसके बाद बहन नीतू भाई की अंतिम यात्रा में शामिल होकर नरयावली मुक्तिधाम पहुंची। जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने भाई की अंतिम क्रियाएं कराईं और चिता को मुखाग्नि दी। मृतक संतोष रजक की दो बहनें हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा था। संतोष ड्राई क्लीन की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें