Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Kabir Temple : कबीर मंदिर से शिकाकाई की फसल चुराने वाला गिरफ्तार

Sagar Kabir Temple : कबीर मंदिर से शिकाकाई की फसल चुराने वाला गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 12 मई,2024

सागर :  सागर शहर के संत कबीर मंदिर से शिकाकाई की फसल चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोतीनगर थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी रीतेश कुमार पिता पडून दास कोरी उम्र 27 साल नि० काकागंज वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे पिता पूरनदास कोरी कबीर मंदिर की पूजा करते है मंदिर के पास मंदिर ट्रस्ट की 05 एकड जमीन है।  जिसमें शीकाकाई के पेड लगे है. जिनमें इस साल करीब 70 किलो शीकाकाई की फसल हुई थी.

MP LS Election: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR : बीएलओ सस्पेंड, अन्य पर होगी कार्यवाई ▪️पोते और बेटे के साथ पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने गए थे

यह फसल मंदिर के कमरे में बोरियों में रखी थी. 11 मई की सुबह करीब 09.00 बजे मेरे पिताजी ने मुझे बताया कि मंदिर के कमरे में रखी शीकाकाई को रात में कोई अज्ञात चोर मंदिर के कमरे का ताला खोलकर कमरे में रखी 70 किलो शीकाकाई कीमती 3500 रूपये चोरी कर ले गया । इसकी रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह और क्या करे उपाय :13 मई से 19 मई 2024 ▪️पंडित अनिल पांडेय

थाना प्रभारी मोतीनगर ने मुखविर की सूचना एवं साईबर विजिलेंस की मदद से संदेह के आधार पर आरोपी विजय पिता हरिराम अहिरवार उम्र 45 साल नि० काकागंज सागर को दस्तयाब कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की. जिसने उसने अपना जुर्म स्वीकार किया . पुलिस ने चोरी गई मशरूका 70 किलो शीकाकाई कीमती 3500 रूपये की जप्ती की गई।आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

Raisen Road Accident : रायसेन में खड़ी कार को डंपर ने टक्कर मारी, पूर्व BJP जिलाध्यक्ष की मौत : महाकाल के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

चोरी पकड़ने में निरी. जसवंतसिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर ,प्रआर बृजेन्द्र गौतम , प्रआर  जानकी रमण मिश्रा , प्रआर प्रमोद बागरी. प्रआर अमर तिवारी साईबर सेल शाखा सागर. आर  सुनील लोधी.आर  हरिशचंद्र का कार्य सराहनीय रहा।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive