www.richhariyagroup.com

Sagar Crime News : सवा छह लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार

Sagar Crime News : सवा छह लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ तीन चोर गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024

सागर : सागर  जिले की बंडा थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सूने मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 6.25 लाख के गहने जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के गहने बेच दिए थे। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को फरियादी अजय पिता डालचन्द्र सेन उम्र 31 साल निवासी बंडा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 17 अप्रैल को परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला लगा था। वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा था और घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के  जेवरात चोरी हो गए थे। घर की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी में रखा सोने-चाँदी के जेवरात नही मिले   कोई अज्ञात आरोपी मकान के दरवाजा का ताला तोडकर घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गया।  रिपोर्ट पर थाना बण्डा में धारा 457,380 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दौरान विवेचना के श्रीमान डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में चोरी गया मशरुका व अज्ञात आरोपयो की तलाश पतारसी हेतु रवाना की गई थी ।इसी बीच मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई संजय कालोनी बण्डा का बीरेन्द धानक व गोविन्द्र अहिरवार रुपये पैसे अधिक खर्च कर करा है । सन्देही वीरेन्द्र धानक पिता कन्चू धानक निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा व सन्देही गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द्र उर्फ लिली अहिरवार निवासी वार्ड क.04 बण्डा का दस्तयाव होने पर विधिवत पूछतांछ किया । 

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

आरोपीगण अपने दोस्त गुलाव अहिरवार, गोविन्द्र अहिरवार व बीरेन्द्र धानक द्वारा साथ में मिलकर फरियादी अजय सेन के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी गया माल आपस में बाटकर वार्ड क 15 निवासी उत्तम अहिरवार को बेचना बताया व कुछ सोने चाँदी के जेवरात अपने घर में छुपाकर रखना बताया।  पुलिस ने  आरोपी बीरेन्द्र अहिरवार के घर से आरोपी के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 76000रु. व आरोपी गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द उफ लिली हिरवार निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरुका 116500रु जप्त किये गये व आरोपीगण द्वारा उत्तम अहिरवार पिता कल्ला अहिरवार निवासी वार्ड क. 15 बण्डा को चोरी किया गया मशरुका बेचने पर आरोपी उत्तम अहिरवार के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 400000 रु का जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर जेआर. पर माननीय न्यायालय बण्डा भेजा। 

SAGAR : नगर निगम सागर का राजस्व उप निरीक्षक सस्पेंड : दो उपयंत्रियों को पहले किया जा चुका है सस्पेंड ▪️मतदान केंद्रों पर मिली कमियों का मामला

प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के कब्जे से चोरी गया सोने चाँदी का कुल 625000 रु. का मशरुका जप्त किया गया है। प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से लगातार फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है।उ क्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, प्र.आर. भोलानाथ यादव, आर. राहुल, आर. पुष्पेन्द्र 'शर्मा आर. धनीराम, आर. सतीश, आर दुर्गेश सोनी सायवर सेल सागर आर. सौरभ आर. अंकित का विशेष योगदान रहा।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive