Sagar Crime News : पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा : 19 जुआरी गिरफ्तार, 60 हजार नगद, दो फोर व्हीलर आदि जब्त

Sagar Crime News :  पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा : 19 जुआरी गिरफ्तार, 60 हजार नगद, दो फोर व्हीलर आदि जब्त



तीनबत्ती न्यूज : 14 मई ,2024
सागर :  सागर  जिले की गौरझामर पुलिस ने एक जुआ फड़ पर छापा मारकर दो दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से 60 हजार रुपए नगद ,दो कार, 16 मोबाइल फोन आदि जब्त किए है। मौके से कुछ  भाग निकले।

Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को जिले में किसी भी प्रकार के जुआ सट्टा नही होने देने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जुए सट्टे की जानकारी प्राप्त करने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किये जा रहे थे।

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द

घर की दहलान मे खेला जा रहा था जुआ

एसडीओपी देवरी को मुखबिर से विश्वशनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कस्वा गौरझामर में भुजबल लोधी द्वारा जुआ फड का संचालन किया जा रहा है, जिस पर श्री लोकेश कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सागर के निर्देशन में अनुविभाग देवरी के थाना गौरझामर अंतर्गत संचालित जुआ फड़ पर कार्यवाही की गई। एसडीओपी देवरी द्वारा अनुविभाग के थाना महाराजपुर, थाना केसली एवं थाना गौरझामर के पुलिस बल से तत्काल 04 टीमों का गठन करते हुये। मौके पर घेराबंदी करके दबिश दी गई। जिसमें भुजबल लोधी पिता राजाराम लोधी उम्र 42 साल निवासी नयापुरा गौरझामर के घर की दहलान में करीव 20-25 व्यक्ति हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मिलने पर फड़ एवं आरोपीयो के कब्जे से 60180 रू., 16 मोबाईल फोन, 02 फोरव्हीलर कुल कीमत 1700180 रुपये जप्त किये ।

टाटा कंपनी के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट में अनेक गड़बड़िया : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की : सीएम के आदेश की अवहेलना हुई ▪️ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र

 ये जुआरी पकड़े गए

पुलिस ने (1) भुजबल लोधी पिता राजाराम लोधी उम्र 42 साल निवासी नयापुरा गौरझामर, (2) विक्रम पिता गोरेलाल सेन उम्र 35 साल निवासी सुरखी (3) मुन्ना पिता गनपत चौरसिया उम्र 56 साल निवासी देवरी (4) आनंद पिता हैनात सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी गौरझामर (5) मुकेश पिता देवरी सेन उम्र 38 साल निवासी गौरझामर (6) पुष्पेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी नन्ने गांव नरसिंहपुर (7) रामकुमार पिता शुग्रिव राय उम्र 46 साल निवासी देवरी (8) दशरथ पिता प्रहलाद लोधी उम्र 36 साल निवासी केरपानी नरसिंहपुर (9) परसोत्तम पिता मेर सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासी केरपानी नरसिंहपुर (10) पुष्पेन्द्र पिता रघुराज लोधी उम्र 27 साल निवासी नरसिंहपुर (11) अंशुल पिता मेरसिंह लोधी उम्र 27 साल निवासी नरसिंहपुर (12) पवन पिता भोलाराम सेन उम्र 40 साल निवासी गौरझामर (13) अमन पिता रामसेवक पाल उम्र 26 साल निवासी सुरखी

Sagar News : पुराने बस स्टेंड की जगह गर्ल्स डिग्री कालेज को आवंटित हो: पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव

 (14) पप्पू पिता नन्ने खान उम्र 40 साल निवासी सुरखी (15) परसोत्तम पिता रामप्रसाद लोधी उम्र 48 साल निवासी नरसिंहपुर (16) पवन पिता मुरलीधर पाल उम्र 35 साल निवासी सुरखी (17) देवेन्द्र पिता भूपत लोधी उम्र 32 साल निवासी गौरझामर (18) राजकुमार पिता मणीराम मेहरा उम्र 19 साल निवासी नरसिंहपुर (19) बलराम पिता खलक सिंह लोधी उम्र 55 साल निवासी नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना गौरझामर में अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

Sagar Bus Accident : बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर : तीनबत्ती न्यूज.कॉम

इनका कार्य सराहनीय

उक्त कार्यवाही में टीम नंबर. थाना प्रभारी महाराजपुर उनि.  मिनेश भदौरिया, आर.  धर्म, आर  विपिन आर परमानंद थाना महाराजपुर टीम नंबर 02 के सउनि. खिलान सिंह, म. प्रआर. गीता तिवारी, मआर पूजा थाना केसली, टीम नंबर 03. सउनि. प्रताप सिंह, प्रआर  महेन्द्र पाण्डेय, आर. पंकज पटैल, आर.  रूपेश, आर. चालक शिवम राजपूत एसडीओपी कार्यालय देवरी एवं टीम नंबर 04. सउनि. चंद्रभान पाण्डेय, प्रआर.  सुधीर, प्रआर.  अनिल, आर. नरसिंह थाना गौरझामर की अहम भूमिका रही।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें