Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार


SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल

▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार





तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2024

सागर ।  सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तेज रफ्तार से आ रही  फार्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, दुर्घटना में कार सवार पति पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है ।घटना में  फार्च्यूनर कार के अगले हिस्से के  परखच्चे उड़ गए।


थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि  मालथौन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 44 की है। जहां बरोदिया कलां वायपास रोड पर होटल राजविराज के पास साइड में खड़े ट्रक के पीछे कार क्रमांक सीजी 16 एन 0023  जा घुसी । दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है । सूचना मिलने पर  मौके पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद कार में सवार दंपती पति पत्नी संपत सहारन और सविता सहारन को मृत अवस्था मे बाहर निकाला । जबकि कार में मौजूद दो बच्चों को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया था। 


जहां इलाज के दौरान एकता सहारन की मौत हो गई। शनि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि मृतक दंपति बच्चों सहित रायपुर से हरियाणा जा रहे थे। दुर्घटना ग्रस्त कार में मिले परिचय पत्र से मृतकों की पहचान की गई है। मृतक सम्मत सहारन  नेशनल मीडिया फाउण्डेशन, नई दिल्ली मीडिया से जुड़ा व्यक्ति बताया गया है । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है ।

यह मीडिया कार्ड मिला, मर्तक के पास से
________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive