Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : पुलिस ने 04 कटरबाज / चाकूबाज किया गिरफ्तार : दुकानदार से शराब पीने मांगे थे पैसे मारा था चाकू

SAGAR : पुलिस ने 04 कटरबाज / चाकूबाज किया गिरफ्तार : दुकानदार से शराब पीने मांगे थे पैसे मारा था चाकू



तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2024

सागर : सागर जिले की मोतीनगर थाना पुलिस ने चार कटरबाज और चकुबाज पकड़े है। इन बदमाशो ने एक दुकानदार से शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट की थी और  चाकू मारकर घायल कर दिया था। 

पुलिस के मुताबिक राजेश पिता कंछेदी लाल जैन उम्र 42सा ल निवासी मोतीनगर वार्ड नाचनदास गली सागर ने रिपोर्ट कराई कि दिनांक 16.05.24 के रात करीब 09.30 बजे की बात है मैं और नरेन्द्र कुमार जैन रंगरेज मस्जिद के पास केशवगंज वार्ड दुकान पर बैठे थे । तभी देवांश उर्फ छोटू सोनी, अक्कू उर्फ आकाश सोनी, सनी उर्फ सनिल सोनी एवं सत्यम तिवारी मेरी दुकान पर आये और अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने सिगरेट पीने के लिए एवं शराब पीने के लिए मुझसे 500/ रूपये मांगे। मैने पैसे देने से मना किया तो चारो लोग मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने मेरी कालर पकडकर दुकान के बाहर निकाला और अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने मुझे चाकू से मारपीट किया। जिससे मुझे सिर मे दाहिने कान के ऊपर पीठ में वाएँ कंधे में दोनो हाथ की उंगलियों में चोटे आयी कटकर खून निकलने लगा नरेन्द्र कुमार जैन ने बीच बचाव किया तो सत्यम तिवारी ने चाकू मारा जो नरेन्द्र जैन को वाएँ जाँघ में लगा कटकर खून निकलने लगा । छोटू उर्फ देवांश सोनी और सनिल सोनी ने लात घूँसो से मारपीट किये जिससे मुझे एवं नरेन्द्र जैन को शरीर में मूंदी चोटे आयी है।  घटना के समय नरेश ताम्रकार, लल्लू जैन थे । जिन्होने घटना देखी सुनी बीच बचाव किया है। जाते जाते चारो लोग कह रहे थे। कि किसी को फोन करके बताया और थाना रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे। की धमकी देते हुये भाग गये। राजेश और  नरेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, और 324,327,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने साईबर विजीलेंस की मदद से आरोपीगण 01. सत्यम उर्फ सत्यनारायण पिता स्व कृष्ण तिवारी उम्र 21 साल नि० पुरव्याउ टोरी सागर 02. छोटू उर्फ देवांश पिता स्व सुनील सोनी उम्र 23 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 03. शनि उर्फ सनिल पिता स्व. माधव सोनी उम्र 21 साल नि० विवेकानंद वार्ड सागर 04. अक्कू उर्फ आकाश पिता जगदीश सोनी उम्र 24 साल नि० गोपाल मंदिर के पास लक्ष्मीपुरा सागर को तलास कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो घटना में प्रयुक्त चाकू डण्डा की जप्ती की जाकर आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, सउनि सोहन मरावी . प्रआर  जानकी रमण मिश्रा  प्रआर प्रमोद बागरी प्रआर अनिल प्रभाकर प्रआर  परमलाल , प्रआर अमर तिवारी सायबर शाखा सागर . आर  पवन कुमार आर  प्रेम कुमार . आर  मंजीत सिंह. आरषि पाठक है

। ________


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive