Pawan Khera : राजा अगर झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं और राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं : पवन खेड़ा ▪️सागर में किया जनसंपर्क कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में


Pawan Khera : राजा अगर झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं और राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं :  पवन खेड़ा

▪️सागर में किया जनसंपर्क कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई,2024

सागर : देश में होने जा रहे लोकसभा के ये चुनाव बहुत ही रोचक हो गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी पहले 2 घंटे सोते थे, अब 6 घंटे सोते हैं और तीसरा चरण हो जाए तो 24 घंटे जागेंगे। मोदी जी आप 10 साल सत्ता में रहे देश के लिए आपने क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने लाना चाहिए। मोदी जी महंगाई, बरोजगारी, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा जैसे तमाम इन सवालों का जवाब नहीं देंगे।

 यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। मोदी राज में 10 साल में अभी तक जो हुआ है, आपके सामने है, मोदी जी उसका जवाब नहीं देंगे। देश की स्थिति भयावह हैं, इस देश में हर एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, आंकड़ा संसद के पटल पर रखा गया, एक दिन में तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं, देश में 1 घंटे में चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, यानि 24 घंटे में 100 बलात्कार की घटनाएं। इस देश का प्रधानमंत्री इन तमाम बातों पर कोई बात नहीं करता। 

उन्होंने मोदी जी से सवाल उठाया देश की जनता ने 10 साल तक आपकी गारंटी पर विश्वास किया है, मोदी जी कहते थे 40 साल का रिकार्ड टूटेगा, मोदी जी ने रिकार्ड जरूर तोड़ा 10 साल में बेरोजगारी बढ़ी है, देश में लाखों पद खाली हैं, रोजगार के लिये युवा भटक रहा है। बीते 5 सालों में ऐसी बीमारी हमारे सामने आईं जिसका नाम है पेपर लीक की बीमारी, जिससे होनहार बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ। 

मंगलसूत्र के बारे में बोलना ठीक नही

श्री खेड़ा ने कहा कि मोदी जी मंगलसूत्र के बारे में कहते हैं, बच्चों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में मंगलसूत्र बिकते हैं, कोविड के दौरान मंगलसूत्र बिकते हैं, बीमारी में मंगलसूत्र बिकते हैं। मोदी जी को मंगलसूत्र के बारे में बात करना शोभा नहीं देता। हमारा न्याय पत्र पढ़े बगैर ही इस तरह देश का राजा झूठ बोल रहा है उसे यह शोभा नहीं देता, इतना ही नहीं देश के कोने-कोने में जाकर झूठ बोला जा रहा है। मोदी जी मुसलमान की बात करते हैं, जबकि हमारे न्याय पत्र में मुसलमान शब्द का उपयोग कहीं नहीं किया गया है। मोदी जी ने इन 10 सालों में केवल झूठ की गांरटी देश की जनता को दी है। मोदी जी इसलिए परेशान है कि उन्होंने 10 साल में जो किया वह बताने के लिए उनके पास कोई जबाव नहीं है। इसलिए मोदी जी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। 

श्री खेड़ा ने कहा कि हमारे न्याय पत्र को बनाने के लिए वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी पहली पदयात्रा के दौरान 4000 किलोमीटर पैदल चले और उसके बाद 6500 किलोमीटर की दूसरी यात्रा की, कुल 11000 किलोमीटर चलकर लोगों से संवाद करके सबसे बातचीत करके कांग्रेस का न्याय पत्र तैयार किया गया है। जिसका जवाब मोदी जी के पास हो ही नहीं सकता। हमने अपने न्याय पत्र में देश के नौजवानों को 1 लाख पद भरने की गारंटी दी है, हमने पक्की नौकरी देने की गारंटी दी। 

श्री खेड़ा ने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी से डर गए, मोदी जी और अमित शाह जी 4 किलोमीटर भी चल कर दिखाएं राहुल गांधी जी 11000 किलोमीटर गर्मी में सर्दी और बरसात में चले। 



मोदी जी के मुद्दे ये है

श्री खेड़ा ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे क्या हैं, क्या यह मुद्दे हैं मंगलसूत्र, मटन, मछली, मुसलमान, पाकिस्तान, इन मुद्दों से आखिर देश पर क्या असर पड़ता है। आज बेरोजगारी का असर हमारे घरों पर है, जिसका असर हर वर्ग को झेलना पढ़ रहा है, वह आपके सामने है, महिलाओं को घर के बाहर निकलने पर जो झेलना पड़ रहा है वह आपके सामने है। राहुल गांधी जी और खरगे जी ने इस चुनाव को मुद्दों पर लेकर आ गए। मोदी जी और अमित शाह हमारे न्याय पत्र का प्रचार कर रहे हैं उसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं, मोदी जी ने घर-घर में हमारे न्याय पत्र को चर्चा का विषय बना दिया है, इतनी बौखलाहट है मोदी जी में। हमारे न्याय पत्र में हमने एमएसपी कानून की बात की, हमने 30 लाख पदों को भरने की बात की, हमने युवाओं को नौकरी की बात की, हर महिला को 100000 सालाना देने की बात की, आप लोग हमारा हमारा न्याय पत्र पढ़ियेगा, मोदी जी 10 साल तक राहुल गांधी की माला जपते रहे, राहुल गांधी ने आज यह किया, आज वह किया, इस तरह का कार्य सरकारों का नहीं होता जिस तरह का काम मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किया है। 

जब वैक्सीन लगाया तो आपकी फोटो नहीं थी, मोदी जी की फोटो थी, अब आज जाकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि हां इसके साइड इफेक्ट है, 52 करोड़ का चंदा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मोदी जी ने लिया है, सिप्ला कंपनी से कितना चंदा लिया आप कल्पना नहीं कर सकते। पता नहीं इस कंपनी ने पीएम केयर फंड को कितना पैसा दिया। इस 10 साल में कितना पैसा जुटाया, कैसे अपने उद्योगपति मित्रों पर लुटाया गया हमारी और आपकी जान पर खेल कर लुटाया गया। कोविड के दौरान हमने अपनी जान गवायी, गंगा मैया में कितनी लाश है तैर रही थी आज तक इन्होंने इसका हिसाब नहीं दिया। मैं 15 राज्यों से होकर आज 16 वे राज्य में आया हूं चारों तरफ बीजेपी के प्रति गुस्सा है। राजा झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं, राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के लिए अच्छा नहीं, आपके और मेरे अधिकार खत्म होने वाले हैं।

ये रहे मोजूद

इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला पार्टी के लोकसभा प्रभारी तथा निवाड़ी विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, डॉ संदीप सबलोक, संभागीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिषेक गौर तथा शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी व अवधेश तोमर भी पत्रकार वार्ता में शामिल हुए।पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला भूपेंद्र सिंह मुहासा शैलेंद्र तोमर डॉ अंकलेश्वर दुबे, शिवशंकर तिवारी, राकेश राय आदि उपस्थित रहे।

पवन खेड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन खेड़ा ने  सागर के अम्बेडकर वार्ड में जनसंपर्क कर सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में वोट मांगे और लोगों को बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है, आप गुड्डू राजा को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजिए। हमारी गारंटी है सागर में विकास के द्वार खुल जाएंगे। विकास की गंगा बहेगी। 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के अंतिम दिन तिलकगंज, तुलसीनगर, सुभाष नगर और अम्बेडकर वार्ड में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता श्री पवन खेड़ा जी भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने अम्बेडकर वार्ड में घर—घर जाकर लोगों से संपर्क किया और कांग्रेस की गारंटियों की जानकारी दी। 

भाजपा व्यापारियों जैसे काम कर रही, इसलिए विधायक और प्रत्याशी खरीद रही: सुनील जैन

सागर लोकसभा समन्वयक एवं पूर्व विधायक सुनील जैन ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि कांग्रेस विकास और बेहतर जीवन यापन की गारंटी लेकर आई है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर महिला लखपति होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है, इस कारण वह जब तक विधायक, सांसद और अब तो प्रत्याशियों की खरीद—फरोक्त और हरण तक करने लगी।


जनसंपर्क के दौरान यह लोग शामिल हुए


जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रविवार को सागर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया गया। जिसमें विधानसभा समन्वयक सुनील जैन, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, अवनीश बुंदेला,विधानसभा प्रत्याशी निधि जैन, श्रीम​ति सीमा गुड्डू राजा बुंदेला, पुष्पा राजे बुंदेला, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,यशवंत बुंदेला जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,जितेंद्र रोहण,राकेश राय,  युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी प्रदीप गुप्ता,प्रेमनारायण विश्वकर्मा, ​सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, चक्रेश सिंघई, जमना प्रसाद सोनी कुंजी लड़िया, दीनदयाल तिवारी, विनोद कोरी, लोकेंद्र विश्वकर्मा, महेश अहिरवार, वसीम खान, समीर खान, रजिया खान, रोशनी खान, रेखा सोनी, अखिलेश मोनी केशरवानी, सविता जाटव, हरिओम शर्मा, शहजाद निहारिया, उमर खान, आशा तिवारी, प्रभात जैन, पार्षद ताहिर खान, विजय साहू, विजय शर्मा, गीता कुशवाहा, विनोद कोरी, लाखन सिंह,  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________






            

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive